Chintan Shivir: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन से सुदृढ़ हुई कानून-व्यवस्था, समाज भयमुक्त
Rashtriya Chintan Shivir सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में शुक्रवार को समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमूल्य मार्गदर्शन वर्चुअल माध्यम से प्राप्त हुआ। जिससे कि हम सभी को आगे मजबूती से काम करने की प्रेरणा भी मिली है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 02:14 PM (IST)
UP News, लखनऊ, जेएनएन। Rashtriya Chintan Shivir Suraj Kund: हरियणा के सूरज कुंड में देश के सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज इसके समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के योगदान को जमकर सराहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार ट्वीट से देश तथा प्रदेश की कानून-व्यवस्था (Law and Order Situation) को सुधारने में पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन का उल्लेख किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा के सूरज कुंड में देश के सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को बेहद उपयोगी बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में शुक्रवार को समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमूल्य मार्गदर्शन वर्चुअल माध्यम से प्राप्त हुआ। जिससे कि हम सभी को आगे मजबूती से काम करने की प्रेरणा भी मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तथा राज्यों की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। हर समाज भयमुक्त हुआ है। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिंतन शिविर के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े संकल्प लेने, विरासत पर गर्व, गुलामी की सोच से मुक्ति, एकता-एकजुटता व नागरिक कर्तव्य के पंच प्रण दिए हैं। हम सभी को राष्ट्र निर्माण के मंत्र, इन पंच प्रणों की सिद्धि के लिए एकजुट होकर समर्पित सेवाभाव के साथ जनता के लिए कार्य करना होगा। मिलकर 'नया भारत' बनाना है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश को स्मार्ट प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित करने एवं लोगों को सुगमता प्रदान करने के लिए विभिन्न सेवाओं को तकनीक से युद्ध स्तर पर जोड़ा जा रहा है। यह तो तय हो गया है कि सुशासन की स्थापना में तकनीक का योगदान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 'नया उत्तर प्रदेश' जीरो टालरेंस की नीति के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार सुरक्षा, सेवा और सुशासन के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।