CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान- यूपी में दिसंबर तक 50 हजार और युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से चयन किया है। आपको किसी भी स्तर पर किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी होगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक 50 हजार और नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 12:13 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत चयनितों को नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित 130 आबकारी निरीक्षकों नियुक्ति पत्र वितरित किया। नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि लोक सेवा आयोग ने ईमानदारी और पारदर्शिता से चयन किया है। आपको किसी भी स्तर पर किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी होगी। आप सभी की कार्यपद्धति आचरण और व्यवहार अच्छा रहे यही अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 तक तक 50 हजार और नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन में आबकारी निरीक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि अब पूरी पारदर्शीता व शुचिता के साथ भर्तियां की जा रही हैं। युवा किसी के भी बहकावे में न आएं। वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2017 तक पंद्रह वर्षाें में जो भर्तियां हुई हैं उनमें गड़बड़ियों का बोलबाला रहता था। भर्ती की एक समांतर व्यवस्था चलती थी। उसमें भाई-भतीजाबाद, क्षेत्रवाद और धन उगाही की जाती थी। भर्ती प्रक्रिया भी तमाम बार कोर्ट रद कर देता था। पहले 15 वर्षाें में जितनी भर्ती नहीं हुई उससे ज्यादा साढ़े चार वर्षों में नौकरियां हमारी सरकार में दी गईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं और जो भी इसमें गड़बड़ी की कोशिश करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। भर्तियों में वसूली के अड्डे पूरी तरह बंद किए गए और अनैतिक ढंग से संपत्ति जुटाने वालों की करीब 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। अब जिसे अपनी संपत्ति जब्त करानी होगी वह गड़बड़ी की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और इतने ही युवाओं को संविदा के आधार पर भर्ती किया गया। करीब 1.61 करोड़ युवाओं को सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां और रोजगार दिलाए गए। करीब 60 लाख युवाओं को स्व रोजगार में मदद दी गई। आरक्षण के नियमों का सख्ती से पालन किया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है। युवाओं की ऊर्जा का लाभ देश और प्रदेश को मिले सरकार की यही मंशा है। इसीलिए सरकार अधिक से अधिक नौकरियों का सृजन करने का काम कर रही है। यूपी के सभी भर्ती आयोगों को संदेश दिया गया है कि हर किसी भर्ती में पारदर्शिता होनी चाहिए। पिछले साढ़े चार साल में चार लाख से ज्यादा युवाओं को पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवा किसी के बहकावे में ना आएं। पहले परीक्षा, फिर परिणाम फिर नियुक्त के नाम पर अव्यवस्था थी। अब जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करानी होगी वही गलत करेगा। किसी को भी गलत करने की छूट नहीं दी जा सकती है। पहले सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गिद्धों से नौकरियां सुरक्षित नहीं थी। आज ईमानदारी और सुचिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी हो रही है।
कार्यक्रम में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कर राजस्व में आबकारी विभाग का दूसरा स्थान है। देश में शीरा व अल्कोहल उत्पादन में भी उप्र पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में बेहतर कार्य किया गया। यही कारण है कि आस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी को अपने देश के लिए उधार मांगा। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव आबाकारी संजय भूसरेड्डी भी मौजूद रहे।
सीएम बोले जनता ही हमारी मालिक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को नजर अंदाज करना उनके लिए भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जनता ही हमारी मालिक है और उसके दिए हुए टैक्स से ही सभी को वेतन व पेंशन मिलती है। ऐसे में उसे किसी भी तरह की समस्या न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।