Move to Jagran APP

UP में आज से गड्ढामुक्त सड़कों का अभियान, CM योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के साथ ही गड्ढामुक्त सड़कों का बड़ा अभियान चलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से सड़कों की सुधि ली है। उन्होंने प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 15 Sep 2021 10:01 AM (IST)
Hero Image
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि यूपी में आज से गड्ढामुक्त सड़कों का अभियान चलाया जाए।
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के साथ ही गड्ढामुक्त सड़कों का बड़ा अभियान चलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से सड़कों की सुधि ली है। उन्होंने प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग की निगरानी में दो चरणों का यह अभियान बुधवार से शुरू हो रहा है। सत्यापन और निगरानी की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।

कोरोना के खिलाफ चली जंग के दौरान और उसके बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। वह सीवर लाइन आदि डालकर खुदी छोड़ दी गई कुछ सड़कों को लेकर नाराजगी भी जता चुके हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने निर्देश दिया था कि 15 सितंबर से प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, आवास एवं विकास परिषद, मंडी समिति सहित सभी विभागों को अपने अधीन वाली सड़कों को इस अभियान के दौरान दुरुस्त करने के लिए कहा। उसी के अनुसार सारी रूपरेखा तैयार कर अब सभी विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के तुरंत बाद ही ऐसा बड़ा अभियान चलाकर सड़कों को दुरुस्त किया गया था।

52,611 किलोमीटर सड़कों पर भरे जाएंगे गड्ढे : सड़कों को गुड्ढामुक्त करने के लिए बुधवार से शुरू होने वाले अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग अगले दो महीने के दौरान प्रदेश में 52,611 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों पर पैच मरम्मत कर गड्ढे भरेगा। इनमें राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा 11,446 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का नवीनीकरण/विशेष मरम्मत किया जाएगा। हालांकि, नवीनीकरण और विशेष मरम्मत के कार्य गड्ढामुक्ति अभियान के बाद भी जारी रहेंगे। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अधीन 2,87,466 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का नेटवर्क है।

नवीनीकरण और विशेष मरम्मत कार्य : लोक निर्माण विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 78,357 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें से 63,111 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का पैच मरम्मत किया जाना है, जबकि 15,246 किलोमीटर की लंबाई में नवीनीकरण/विशेष मरम्मत के कार्य होने हैं। बारिश के मौसम से पहले विभाग 10,500 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का पैचवर्क और 3800 किलोमीटर की लंबाई में नवीनीकरण/विशेष मरम्मत के कार्य कर चुका है। लिहाजा गड्ढामुक्ति अभियान के दौरान बची हुई 52,611 किलोमीटर लंबी सड़कों पर पैच मरम्मत किया जाएगा। इसके अलावा 11,446 किलोमीटर सड़कों की विशेष मरम्मत या नवीनीकरण होना होना है।

दो चरणों में संचालित होगा अभियान : दो चरणों में संचालित होने वाले गड्ढामुक्त अभियान के तहत 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पहले चरण में 50 फीसद काम पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों का सत्यापन 16 से 30 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दूसरे चरण में बाकी 50 फीसद काम होंगे। दूसरे चरण के कार्यों का सत्यापन 16 से 30 नवंबर तक होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।