Move to Jagran APP

Diwali 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी दीपावाली की शुभकामना, बोले- हर घर में हो हर्ष तथा उत्साह

CM Yogi Adityanath Diwali 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मेरी सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारी गण से अपील है कि यह दीपावली किसी वंचित या जरूरतमंद परिवार के साथ भी मनाएं। हमारा प्रयास रहे कि आज हर घर समरसता के भाव से दीप्त हो चहुंओर रामत्व हो।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 24 Oct 2022 12:48 PM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2022 12:48 PM (IST)
CM Yogi Adityanath Diwali 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, जेएनएन। CM Yogi Adityanath Diwali 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सभी नागरिकों को दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामना दी है।

रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में रविवार को भव्य तथा दीपोत्सव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में ही रात्रि विश्राम किया। सामेवार को श्रीरामला विराजमान (Ramlalla) और हनुमान गढ़ी (Hanuman Gadhi) का दर्शन-पूजन करने के बाद गोरखपुर रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी लोगों को दीपावली की मंगलकामना प्रेषित की।

दोगुनी हो सकती हैं हमारी खुशियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस अवसर पर ये कहूंगा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ तो मनाएंगे ही लेकिन हमें किसी गरीब व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए जिससे हमारी खुशियां और दोगुनी हो सकती हैं।

हर घर समरसता के भाव से दीप्त हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरी सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी गण से अपील है कि यह दीपावली किसी वंचित या जरूरतमंद परिवार के साथ भी मनाएं। परिवार के साथ किसी कमजोर तथा गरीब के घर में भी खुशी की लहर लाने में आप सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि आज हर घर समरसता के भाव से दीप्त हो, चहुंओर रामत्व हो।

हर घर आलोकित हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्साह व हर्ष के आलोक से हर घर आलोकित हो, यही दीपावली का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हमने छह वर्ष पहले दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया था। हम अब हर वर्ष नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हैं। अयोध्या के साथ उत्तर प्रदेश तथा देश के विकास का मार्ग दर्शन प्रशस्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के सभी काम तेज गति पकड़ चुके हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला विराजमान का दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, धर्म और अध्यात्म की पावन नगरी श्री अयोध्या जी में आज दीपावली के पावन अवसर पर कोटि-कोटि जन की आस्था के केंद्र श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कृपा-सिंधु, भक्तवत्सल, ब्रह्माण्ड-नायक प्रभु श्री राम जी की दया सभी पर बनी रहे। जय श्री राम। जय सियाराम।

उन्होंने इसके बाद हनुमान गढ़ी में भी दर्शन-पूजन किया। पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी स्थित श्री हनुमानगढ़ी में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, हर कष्ट को हरने वाले श्री हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.