Move to Jagran APP

अफगानिस्तान से भारतीयों को देश लाने पर CM योगी ने PM मोदी के प्रति जताया आभार, कहा- मानव सभ्यता सदैव रहेगी ऋणी

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। पीएम नरेंद्र मोदी के इन प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार व्यक्त किया है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 04:45 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
लखनऊ, जेएनएन। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट ताजिकिस्तान के दुशांबे से नई दिल्ली पहुंची है। विमान में आए लोगों में 46 सिख और बाकी हिंदू हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस मानवतापूर्ण पहल के लिए मानव सभ्यता सदैव ऋणी रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि 'अफगानिस्तान में बर्बर तालिबानी शासन के कहर से हिंदू और सिख परिवारों को बचाने के लिए विशेष विमान द्वारा उन्हें भारत लाने की मानवतापूर्ण पहल के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। आपकी इस पहल के लिए मानव सभ्यता सदैव ऋणी रहेगी। जय हिंद!'

बता दें कि अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात के बीच वहां से अपने लोगों को निकालने का भारत सरकार मिशन जारी है। भारत अब तक 800 से अधिक लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने में सफल रहा है। इनमें अफगान हिंदू और सिख के साथ ही नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार को 78 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। इससे पहले रविवार और सोमवार को विभिन्न मार्गों से एक के बाद एक चार विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जिसमें 146 यात्रियों को लाया गया। कई लोगों ने कहा कि भारतीय धरती पर पहुंचकर सुकून मिल रहा है।

काबुल से कतर के रास्ते आइजीआइ पर उतरने वाले अधिकांश यात्री वहां दूतावास व अन्य जगहों पर कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए पहले ही सभी भारतीयों को सतर्क कर दिया गया था। आलम यह था कि लोग कहीं भी बाहर नहीं निकल रहे थे। एक यात्री ने बताया कि 14 अगस्त को ही वह काबुल से विमान में कतर पहुंच गए। फिर वहां से भारतीय दूतावास ने सभी के लिए विमान का प्रबंध किया। एयर इंडिया के विमान से उतरे ताबिदार सरकार ने बताया कि काबुल में तालिबान का खौफ है। वहां लोग दहशत में जीने को विवश हैं। हर कोई अफगानिस्तान छोड़कर किसी और मुल्क में रहना चाहता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।