Move to Jagran APP

1.62 लाख पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू खत्मः योगी

सीएम योगी ने कहा कि सरकार सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए योजना बना चुकी है। जल्द ही 1.62 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ होगी। इंटरव्यू प्रकिया का हिस्सा नहीं होगा है।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 04 Apr 2018 11:53 PM (IST)
Hero Image
1.62 लाख पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू खत्मः योगी
संतकबीर नगर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सरकार सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए योजना बना चुकी है। जल्द ही 1.62 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। सरकार द्वारा इंटरव्यू की प्रकिया समाप्त कर दिया गया है। योगी ने आज यहां 85 परियोजनाओं का शिलान्यास और 4 का लोकार्पण कर स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लोक कल्याण समारोह में योगी

पूर्व की सरकारों द्वारा किसानों की मिट्टी पर रायल्टी ली जाती थी परंतु प्रदेश की सरकार ने इसे खत्म करके किसानों को राहत दिलाने का कार्य किया है। खेतों से मिट्टी निकालकर ले जाने के दौरान अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले अधिकारियों को नौकरी से बाहर किया जाएगा। आज लोक कल्याण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा माध्यम है। इसे बेहतर करने के लिए नए सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ ही क्रय केंद्रों पर तत्काल खरीद और भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिले की बंद पड़ी कताई मिल और अन्य कारखानों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीपीपी माडल से संचालित करवाने का प्रयास किया जाएगा। इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए तीन स्तर से सरकार द्वारा प्रयास किए जाने की बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, सांसद शरद त्रिपाठी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दस्तक अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों से आए 84 बच्चों का टीका लगवाया। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टाल को देखा। 85 परियोजनाओं का शिलान्यास और 4 का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।