Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, बोले- एक स्थान पर मिलेगी देश-दुनिया की जानकारी

उत्तराखंड के यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया। सीएम योगी ने कहा कि विकास की दृष्टि जब तकनीक और आधुनिकता साथ जुड़ती है तब व्यापक परिवर्तन दिखते हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 11:50 PM (IST)
Hero Image
महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया। यह लाइब्रेरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत स्थापित की गई है।

लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से समारोह से ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की दृष्टि जब तकनीक और आधुनिकता साथ जुड़ती है, तब नए और व्यापक परिवर्तन दिखाई पड़ते हैं। डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार की विकास के प्रति दृष्टि और उसकी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है। इसमें इस महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय बनाए जाने का निर्णय भी शामिल है। उत्तराखंड में किए गए कार्यों के लिए त्रिवेंद्र सरकार की तारीफ करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न क्षेत्रों में मिले मार्गदर्शन को भी श्रेय दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक परिवर्तन हुए। ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार-प्रसार हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को व्यापक स्तर पर मिलेगा। वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। आज का युग डिजिटल युग है। देश और दुनिया की जानकारी एक स्थान पर डिजिटली प्राप्त की जा सकती है। शिक्षकों और विद्यार्थियों को शोध कार्यों से जुड़ने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण होने के साथ-साथ खुशी का भी अवसर है। इस क्षेत्र की आवश्यकता थी कि यहां पर एक अच्छा महाविद्यालय हो, जिसमें तकनीकी सुविधा के आधार पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का बेहतर वातावरण उपलब्ध हो। यह लाइब्रेरी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। तकनीक का इस्तेमाल प्रगति के लिए बेहतर ढंग से कैसे करें, इसकी दृष्टि विकसित होगी। कार्यक्रम को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एव सीईओ राज किरण राय और क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने भी संबोधित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।