Flood In UP: बाढ़ प्रभावित 5 जिलों में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीड़ितों से बोले-आपदा के वक्त सरकार आपके साथ
Flood In UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित पांचों जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही तीन जिलों में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ितों से कहा कि मैं आश्वस्त कराने आया हूं कि किसी भी आपदा में सरकार आपके साथ खड़ी है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 06:49 PM (IST)
UP News: लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पांचों जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम योगी ने यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की और उनका हाल जाना। पत्रकार वार्ता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस आपदा में सरकार आपके साथ है और आपकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के हालत और राहत बचाव कार्यों को लेकर आज बैठक ली गयी है और मंत्री समूह को सभी जिलों में भेजा गया है। साथ ही साथ बाढ़ प्रभावित जनपदों का खुद उनके द्वारा दौरा भी किया जा रहा है।
विजयदशमी के बाद आई बाढ़ अप्रत्याशित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बाढ़ अगस्त और सितंबर महीने के बीच में आती थी। इस बार हम लोग यह मानकर चल रहे थे कि बाढ़ नहीं आएगी। यद्यपि पिछले 3-4 वर्षों में नदियों पर बहुत कार्य हुआ है, जिससे बाढ़ काफी हद तक रुक गई थी, लेकिन इस बार अक्टूबर माह में विजयदशमी के बाद आई यह बाढ़ अप्रत्याशित है। पिछले दस दिनों में भारी बारिश हुई है। पहले सूखे के कारण किसान परेशान था और जब बरसात आई है तो खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सूखा और बाढ़ की वजह से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उनके सर्वे का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आते ही हम सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे।बलरामपुर के 280 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित
बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे के क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि यहां के 280 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। मैंने अभी उतरौला और बलरामपुर सदर के गांवों का निरीक्षण किया है। इन सभी गांवों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर हो इसका मैंने निर्देश दिया है। पीड़ित परिवारों को पर्याप्त संख्या में राहत पैकेट वितरित किया जाए, इसके निर्देश दिए गए हैं। बलरामपुर जिले में थोड़ी समस्या हुई है क्योंकि बलरामपुर- गोंडा मुख्य मार्ग कट गया है, तुलसीपुर- बलरामपुर और बलरामपुर उतरौला वाला मार्ग बाधित हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। जनप्रतिनिधि भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वह अन्य सभी कार्य स्थगित करते हुए पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि यह आपदा है इसका मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा।बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा एवं उन्हें राहत हेतु निरंतर सेवारत डबल इंजन की भाजपा सरकार https://t.co/ISKjr0UgyY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2022
श्रावस्ती में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
श्रावस्ती के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। मैं आश्वस्त कराने आया हूं कि किसी भी आपदा में सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे के क्रम में आज मैं यहां पहुंचा हूं, 13 अक्टूबर को मैंने जलशक्ति मंत्री को भेजा था। श्रावस्ती जिले में 114 गांव बाढ़ग्रस्त हैं, जिसमे 50 गांव ज्यादा प्रभावित हैं। राहत और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर चलाने के लिए शासन की तरफ से पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया था। बाढ़ नियंत्रण के लिए एडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएससी की फ्लड यूनिट और पुलिस के जवानों को पहले ही तैयार कर दिया गया था। जिन गांवों में पहुंचना मुश्किल था, वहां से पीड़ितों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यवस्था की गई। इसके लिए प्राइवेट नाव और स्टीमर की व्यवस्था भी पहले ही कर दी गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।