सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताई कानून व्यवस्था के यूपी माडल की विशेषताएं, कहा- सुधार के लिए 4 बिंदुओं पर हुए कार्य
Law And Order UP Model सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के यूपी मॉडल के बारे में कहा कि चार बिंदुओं पर कार्य हुए हैं। पहला भर्ती और प्रशिक्षण दूसरा पुलिस का आधुनिकीकरण तीसरा अवस्थापनाओं में वृद्धि और चौथा चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय से सामंजस्य बनाकर हुए कार्य।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:12 AM (IST)
UP News: लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हरियाणा के सूरजकुंड में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के यूपी मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में चार मुख्य बिंदुओं पर कार्य किया गया है। पहला भर्ती और प्रशिक्षण, दूसरा पुलिस का आधुनिकीकरण, तीसरा अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि और चौथा चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय से सामंजस्य। इससे कानून व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ रखने में सफलता मिली है।
अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति
हरियाणा के सूरजकुंड में गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। शिविर में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और प्रशासक भी हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस के लिए अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि, पुलिस रिफॉर्म और पुलिस बल को तकनीकी से जोड़ने के अच्छे नतीजे आए हैं। इससे प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में मदद मिली है। उन्होंने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनाई गई नीति के बारे में कहा कि प्रदेश में वर्तमान में संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। ऐसे अपराधी जेल में हैं या पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो चुकी है।
मा. गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के मा. गृह मंत्रियों के साथ आज सूरजकुंड, हरियाणा में आयोजित 'चिंतन शिविर' में प्रतिभाग किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हम सुशासन से युक्त, एक भय मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/vLAYpedEJT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 27, 2022
पुलिस कार्रवाई से समाज के सभी वर्गों में सुरक्षा की भावना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बारे में कहा कि माफिया और अन्य अपराधियों की 44 अरब 59 करोड़ रुपए की संपत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण किया गया है। माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति का जब्तीकरण कर उन पर बालिकाओं के लिए कॉलेज और निर्बल वर्ग के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। इससे समाज में बेहतर संदेश गया है। उन्होंने कहा कि चिह्नित माफिया के 18 मुकदमों में पैरवी कर 11 माफिया और उनके 28 सह अपराधियों को आजीवन कारावास या कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा कराई गई है। इनमें दो को फांसी की सजा भी हुई है। पुलिस की इन कार्यवाहियों से समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं, बालिकाओं, कमजोर वर्गों और कारोबारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया है। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में आंकड़ों के साथ अपराधों में आई कमी के बारे में जानकारी दी।सभी वर्गों में आपसी सौहार्द्र और समरसता अक्षुण्ण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण त्योहार, मेले, जुलूस आदि शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम है। सभी वर्गों में आपसी सौहार्द्र और समरसता अक्षुण्ण है। अंत में उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि गृह मंत्री के मार्गदर्शन में यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।