Move to Jagran APP

CM योगी ने लोकभवन सभागार में बांटे नियुक्ति पत्र, UPSSSC की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद

योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी एवं रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि योगी सरकार विगत साढ़े सात साल में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है। मंगलवार को लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 13 Aug 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन सभागार में वितरित किए नियुक्ति पत्र
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकभवन सभागार में मंगलवार को नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों ने सीएम योगी को धन्यवाद कहा।

नियुक्ति पत्र पाकर किसी अभ्यर्थी ने अपने पिता के सपने के पूरा होने की बात बताई तो किसी ने अपने परिश्रम की कहानी सुनाई। ज्यादातर अभ्यर्थियों की जुबां पर 2017 के बाद से सरकारी नौकरियों में आई पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए सीएम योगी के प्रति आभार था।

छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही योगी सरकार

योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी एवं रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। स्वयं सीएम योगी अधिकारियों से विभागों में रिक्त हुए पदों की बराबर जनकारी लेते रहते हैं और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का समय-समय पर निर्देश भी देते हैं। इसी का परिणाम है कि योगी सरकार विगत साढ़े सात साल में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है। 

संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया 

यहीं नहीं, संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया है। साथ ही दो करोड़ लोगों को निजी क्षेत्र/एमएसएम के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसी का नतीजा है कि 2016 में प्रदेश की जो बेरोजगारी दर 16 प्रतिशत थी, वो घटकर 2.4 रह गई है।

नवचयनित अभ्यर्थियों बोले-15 अगस्त से पहले मिला बड़ा तोहफा  

सीएम योगी के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद राज्य मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित हुईं वाराणसी की दीप्ति राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का बहुत-बहुत धन्यवाद। 15 अगस्त से पहले उन्होंने हम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दीप्ति ने कहा कि पूरी भर्ती निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हुई है।

(मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित हुईं वाराणसी की दीप्ति राय) 

यह भी पढ़ें- 'खटाखट-फटाफट वाले हो गए गायब, चुनावी मौसम में आएंगे नजर', सीएम योगी का राहुल गांधी पर तंज

मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित हुए प्रतापगढ़ के रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली सरकारों में भर्ती परीक्षाएं किसी न किसी वजह से फंस जाती थीं। उनका परिणाम नहीं आ पाता था, लेकिन सीएम योगी के शासनकाल में समय पर परीक्षा और परिणाम आ रहे हैं। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार।

मंडी पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त हुए अंकित गुप्ता का कहना है कि यह भर्ती बिना किसी लेनदेन के संपन्न हुई है। इसकी परीक्षा में पूरी शुचिता एवं निष्पक्षता का पालन किया गया है। उन्होंने सीएम योगी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'तिरंगा यात्रा बाइक रैली' को झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले-एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है तिरंगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।