Darjeeling Train Accident: दार्जिलिंग में हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर सीएम योगी ने जताया दुख, हादसे में अब तक 15 की मौत
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Accident) को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में चालक सहायक चालक और गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ''पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Accident) को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में चालक, सहायक चालक और गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।यह भी पढ़ें: Train Travel Insurance: 1 रुपये से कम में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, ट्रेन में सफर के समय क्यों जरूरी है बीमा
यह भी पढ़ें: Bengal Train Accident: डिब्बों पर चढ़े डिब्बे, kanchanjunga Exp हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार; देखें ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।