Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LPG गैस सिंलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट पर CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, बताया लोक-कल्याणकारी सौगात

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय ल‍िया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को लेकर प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 08 Mar 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
एलपीजी गैस सिंलेंडर की कीमत में छूट पर सीएम योगी ने पीए मोदी का जताया आभार।

जागरण टीम, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है।

सीएम योगी ने लिखा, ''आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।'' 

यह भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी ने 12 घंटे के अंदर किए ये चार बड़े एलान, जानिए किसे और कैसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय से पलटेंगी मायावती! यूपी में इस पार्टी से हो सकता है बसपा का गठबंधन