साबरमती रिपोर्ट पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन, यूपी में फिल्म को किया टैक्स फ्री… बताई वजह!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साबरमती रिपोर्ट फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह फिल्म गोधरा के सच को सामने लाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोगों ने षड्यंत्र किया और देश को गुमराह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री होगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक सत्य को देशवासियों के सामने लाने का बड़ा और सफल प्रयास किया गया है। साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम व कलाकारों ने गोधरा के सच को सामने लाकर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा किया है। फिल्म यह बताती है कि किन लोगों ने कैसे षड्यंत्र किया ऐसे लोगों लोगों को देश के सामने लाया ही जाना चाहिए।
शहीद पथ पर स्थित पलासियो माल में मंत्री, विधायकों व जनता के साथ फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से कहा कि साबरमती ट्रेन में सवार श्रद्धालु अयोध्या से धार्मिक अनुष्ठान करके लौट रहे थे, गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर उनके साथ जो हुआ उस पर पर्दा डाला जाता रहा। षड्यंत्र करने वाले अलग-अलग स्तरों पर सच्चाई को छिपाने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आज भी राजनीतिक स्वार्थ के लिए झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे लोग देश, समाज व लोगों के हितकारी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि ये फिल्म ऐसे समय आई है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम का मंदिर बना है, फिल्म की मूल घटना अयोध्या से जुड़ी है, गोधरा के सत्य को सभी जान सकें, इसे अधिक से अधिक लोग देखें, इसलिए प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री होगी।
उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
टीम को दी बधाई
फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।