Move to Jagran APP

Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया; बोले- जिसने चुनौती दी वो मिट गया

Sanatan Dharam Row कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज का समय जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने का काम कर रहा तब कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता। सीएम योगी ने इस दौरान कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन धर्म को जिसने चुनौती दी वो मिट गया।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 07 Sep 2023 07:33 PM (IST)
Hero Image
सनातन धर्म विवाद पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। सनातन धर्म विवाद पर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा है कि जिसने सनातन धर्म को चुनौती दी वो मिट गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर-औरंगजेब का अत्याचार भी सनातन धर्म को नहीं मिटा पाया। 

यह भी पढ़ें - क्या पिता के फैसले का भी विरोध कर रहे अखिलेश यादव? INDIA vs Bharat की लड़ाई में कूदे सपा प्रमुख ने दी नसीहत 

बोले- इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए

कृष्ण जन्माष्टमी' के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज का समय जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने का काम कर रहा तब कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता।

इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का कार्य किया जा रहा है...ये भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें:- विपक्ष के विवादित बयानों पर कांग्रेसी नेता बोले- ‘...स्टालिन INDIA को टाइटैनिक बना देंगे’

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।