सीएम योगी ने एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया, बोले- देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों पर सजग नागरिक बनकर नजर रखें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास से एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा- देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ हम सभी को एक सजग नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भगवान धनवंतरि जयंती की बधाई देते हुए कहा- यह दिवस हम सभी को एकता और समर्पण का संदेश देता है।
विवेक राव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास से एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर बल देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ हम सभी को एक सजग नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि "हम मौन नहीं रह सकते, सुरक्षा केवल सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है, हर नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्र रक्षा में अपना योगदान दे।"
मुख्यमंत्री ने भगवान धनवंतरि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के इस पावन अवसर पर हम सभी को आरोग्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा, "आरोग्यता समाज और व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए अनिवार्य है, क्योंकि यदि समाज स्वस्थ होगा तो वह सशक्त होगा।" उन्होंने कहा कि यह दिवस हम सभी को एकता और समर्पण का संदेश देता है।
सरदार पटेल के योगदान को याद रखेगा देश: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती के बारे में बात करते हुए कहा कि पूरा देश पटेल की 150वीं जयंती में प्रवेश कर रहा है और वर्ष भर उनके योगदान को स्मरण करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी हैं। आज हम उनके एकीकरण प्रयासों के कारण एक अखंड भारत देख रहे हैं। उनकी कोशिशों से ही देश की 563 रियासतें एकत्रित हुईं और अखंड भारत का स्वरूप हमारे सामने है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर भी इशारा किया और कहा कि यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता के बिना संभव नहीं है।एकता दौड़ के माध्यम से छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों से लेकर युवाओं तक, सभी ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और देश की एकता के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छोटे बच्चों को चॉकलेट भी बांटी, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
मुख्यमंत्री से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो पाकिस्तान का निर्माण नहीं होता और आतंकवाद तथा तुष्टिकरण की राजनीति से देश मुक्त होता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन और कार्य हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद नरेश बंसल, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, और कई संगठन से लोग उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया।
इस दौड़ का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हुआ, जहां उत्साहित बच्चों और युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।इसे भी पढ़ें: पुलिस की थर्ड डिग्री के बाद जिंदगी-मौत से जूझ रहा युवक, लखनऊ के बाद अब Kanpur Police पर उठे सवाल
इसे भी पढ़ें: अकबर के समय बंद हुआ सिक्कों पर लक्ष्मी जी का मुद्रण, आज भी दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों की मांग बरकरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।