Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP के टॉप 10 ज‍िले और 10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस आयुक्त, DM, SSP व SP की रैंक‍िग जारी, ग‍िरेगी गाज

UP News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजस्व मामलों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन वाले जिलाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए लंबित मामलों को जीरो करने के निर्देश दिए थे। इसके 24 घंटे बाद ही सात ज‍िलों के डीएम को बदल द‍िया गया है। ऐसे में अगले माह फ‍िर समीक्षा बैठक होगी और अच्‍छा प्रदर्शन न करने वाले अध‍िकार‍ियों पर गाज ग‍िर सकती है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 07:18 AM (IST)
Hero Image
UP News: यूपी में खराब प्रदर्शन करने वाले अध‍िकार‍ियों पर गिरेगी गाज

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आइजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टाप और बाटम 10 रैंकिंग मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई है। प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी के अलावा तहसीलों के कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर यह सूची तैयारी की गई है। सूची में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कड़ी हिदायत देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की नसीहत दी है।

जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक माह बाद दोबारा सभी के कार्यों की समीक्षा होगी, जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के लिए कारगर बनेंगे तो उनका कार्यकाल भी यादगार बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने खराब प्रदर्शन वाले सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक माह के अंदर सतत जन सुनवाई करते हुए समस्याओं के निपटारे के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: UP Police Daroga Video: युवती के घर में घुसा यूपी पुलिस का दारोगा, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा और कर दिया नंगा

दस सबसे अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारी

आइजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के कार्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टाप 10 जिलाधिकारियों में अमेठी, कन्नौज, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, महोबा, मिर्जापुर, हापुड़ और भदोही शामिल हैं। वहीं, बागपत, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को सबसे खराब बताया गया है।

यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer : योगी की फटकार के बाद हटा दिए गए प्रतापगढ़ के डीएम, बदले गए यूपी में 7 जिलों के जिलाधिकारी

टाप और बाटम 10 पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी प्रदेश में

सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी में क्रमश: अलीगढ़, श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, कुशीनगर, फर्रूखाबाद, कासगंज, चित्रकूट, भदोही और हाथरस हैं। इसी प्रकार खराब प्रदर्शन करने वालों में बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, फतेहपुर, झांसी, अयोध्या, एटा, हापुड़, आजमगढ़ और संत कबीर नगर के पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

टाप और बाटम 10 तहसीलें लिस्ट में

सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की तहसीलों को भी शामिल किया गया है। इसमें टाप 10 में अलीगढ़ की कोल, जौनपुर की केराकत और बदलापुर, श्रावस्ती की इकौना, प्रयागराज की सदर, बागपत की बड़ौत, अलीगढ़ की अतरौली, बुलंदशहर की स्याना, जालौन की उरई और अमरोहा की हसनपुर तहसील शामिल हैं। इसी प्रकार खराब प्रदर्शन वाली वालों में रामपुर की बिलासपुर, कन्नौज की तिर्वा और छिबरामऊ, रामपुर की मिलक, हापुड़ की धौलाना, हाथरस की हाथरस, संत कबीरनगर की खलीलाबाद, खीरी की धौरहरा, कन्नौज की कन्नौज और रायबरेली की ऊंचाहार तहसील शामिल हैं।