Lucknow Viral Video: लखनऊ को शर्मसार करने वालों पर सीएम योगी सख्त, हटाए गए DCP, ADCP और ACP, अब तक 16 गिरफ्तार
लखनऊ के होटल ताज के निकट शोहदों के हुड़दंग और राहगीरों से उनकी अभद्रता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर 16 हुड़दंगी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर गोमतीनगर अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बरसते पानी में बुधवार को होटल ताज के निकट शोहदों के हुड़दंग और राहगीरों से उनकी अभद्रता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर 16 हुड़दंगी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है।
इसके साथ ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर, अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को इस मुद्दे को विधानमंडल के मानसून सत्र में भी उठाया और विपक्ष को घेरते हुए हुड़दंगियों के नाम भी गिनाए।
लखनऊ में अभद्रता का मामला क्या है?
बुधवार को बारिश के दौरान गोमतीनगर में ताज होटल अंडरपास के पास शोहदों ने राहगीरों से अभद्रता की तथा महिलाओं को पानी में गिरा दिया। लोगों पर पानी और कीचड़ फेंकने के साथ ही गाड़ियों के वाइपर भी तोड़ दिए।वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और करीब एक घंटे बाद वहां पहुंचकर हुड़दंगियों को भगाया। वीडियो फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने बुधवार को दो हुड़दंगियों पवन यादव व सुनील बारी को गिरफ्तार कर लिया था।
गुरुवार को मो. अरबाज और विराज सहित 14 और हुड़दंगी गिरफ्तार किए गए। इनमें एक बाराबंकी, एक उन्नाव तथा शेष लखनऊ के निवासी हैं। विराज सब्जी और अरबाज अंडा रोल की दुकान लगाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।