यूपी उपचुनाव को लेकर CM योगी ने बनाई रणनीति, मंत्रियों को सौंपी जनता की नब्ज टटोलने की जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके मद्देनजर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और उनके क्षेत्रों का हाल जाना।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना।
वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से सभी दसों ग्रुप को यह निर्देश भी दिए गए कि सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करना है। जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए।
बूथ को मजबूत करने पर अधिक फोकस
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने पर करना है।इन दस सीटों पर होना है उपचुनाव
प्रदेश में कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी व खैर विधानसभा सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर व सीसामऊ सीटों पर जहां सपा का कब्जा रहा है वहीं फूलपुर, खैर व गाजियाबाद सीट भाजपा काबिज रही है। मीरापुर की सीट पर एनडीए के सहयोगी दल रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी का विधायक रहा है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की मंत्रियों के साथ बैठक खत्म, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।