Move to Jagran APP

UP News: त्योहारों को लेकर प्रशासन की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दौरान कड़े सुरक्षा-प्रबंधों के साथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति का कड़ा निर्देश दिया है। कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी केवल परंपरागत शोभायात्रा व जुलूस की अनुमति दी जाए और यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कहीं हथियारों का प्रदर्शन न हो। वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों के लिए अपने कार्यालयों के दरवाजे खुले रखें।

By Alok MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 29 Aug 2023 01:42 AM (IST)
Hero Image
योगी ने सभी थानों, पुलिस लाइन व जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने की बात कही।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दौरान कड़े सुरक्षा-प्रबंधों के साथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति का कड़ा निर्देश दिया है। कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी केवल परंपरागत शोभायात्रा व जुलूस की अनुमति दी जाए और यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कहीं हथियारों का प्रदर्शन न हो। वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों के लिए अपने कार्यालयों के दरवाजे खुले रखें। थाना व तहसील स्तर पर सक्रिय दलालों को दूर करने का निर्देश भी दिया। कहा कि थाना व तहसील में निजी व्यक्ति सक्रिय नहीं होने चाहिए।

योगी ने सभी थानों, पुलिस लाइन व जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने की बात कही। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, डीएम व एसपी द्वारा जिला स्तर पर किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान फिरोजाबाद में दारोगा दिनेश कुमार मिश्रा की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए थाना व तहसील स्तर निजी व्यक्तियों की सक्रियता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। दारोगा की हत्या सरकारी आवास पर साथ रहने वाले उसके निजी सहायक ने की थी।

 जनसुनवाई की बेहतर प्रणाली विकसित करें

सीएम ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी पीड़ितों की शिकायत सुनें और उनके त्वरित निस्तारण के लिए जनसुनवाई की बेहतर प्रणाली विकसित करें। कहा कि बेहतर टीमवर्क, संवाद व सभी वर्गों के सहयोग से प्रदेश में सभी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं। इस तरह आगे भी कदम बढ़ाए जाएं। 30 व 31 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त की मध्य रात्रि तक सरकारी बसों में माताओं-बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चालक व कंडक्टर नशे में न हों और बसों की हालत अच्छी हो। 

जोन से लेकर जिले तक के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। शोहदों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। छह व सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में 1256 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी और सात सितंबर को चेहल्लुुम के 3005 जुलूस निकलेंगे। इसे लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। 

आयोजकों व धर्मगुरुओं से बेहतर समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शोभायात्रा व जुलूस अलग-अलग समय पर निकाले जाएं। सभी जिलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए।

यह भी दिए प्रमुख निर्देश

  • जी-20 मुख्य और प्रतिष्ठित समिट के दृष्टिगत एनसीआर में कड़े सुरक्षा-प्रबंध हों।
  • गोकशी व गो तस्करी के मामलों कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • निराश्रित गोवंश सड़कों पर न मिलें और डीएम गोआश्रय स्थलों को समय पर धन उपलब्ध कराएं।
  • तहसील स्तर पर अभियान के तहत हो वरासत के मामलों की समीक्षा।
  • अवैध बस व टैक्सी स्टैंड संचालकों के विरुद्ध हो कठोर कार्रवाई।
  • अवैध व मिलावटी शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर लगाएं अंकुश।
  • बारिश व बाढ़ को देखते हुए शहर व गांव में फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।