CM Yogi: सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां आज, हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में प्रबुद्ध सम्मेलनों को करेंगे संबोधित
सीएम योगी सोमवार को हाथरस बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के जनसभा में भीड़ को देखते हुए सोमवार को रूट डायवर्जन किया गया है। जनसभा के दौरान शहर में आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है।
राज्य ब्यूरो लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वह सोमवार सुबह 11.35 बजे हाथरस में आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.40 बजे बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में निकुंज हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3.40 बजे गौतमबुद्धनगर में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में प्रबुद्धवर्ग से रूबरू होंगे।
सोमवार को रूट डायवर्जन किया गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के जनसभा में भीड़ को देखते हुए हाथरस में सोमवार को रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जनसभा के दौरान शहर में आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों के संचालन में नई व्यवस्था लागू की गई है।
बदायूं संसदीय सीट पर भी होगी सीएम की नजर
बदायूं संसदीय सीट पर भाजपा और सपा दोनों दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए चुनावी अभियान तो आरंभ कर दिया है। सपा के शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में उनके भतीजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जगह-जगह सम्मेलन शुरू कर दिया है। भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य जिले के पदाधिकारियों के साथ ही जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लग गया है।यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी राजनीतिक माहौल गरमाएगी, दो अप्रैल को इस जिले में चढ़ेगा सियासी पारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।