सपा में असमंजस का दौर जारी, अंतिम समय में एसटी हसन-अतुल प्रधान समेत कई दिग्गजों के टिकट काटे; आखिर क्या है वजह
समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर बागपत लोकसभा सीट पर तीन-तीन बार प्रत्याशियों को बदला है। इसके साथ ही मेरठ-हापुड़ सीट पर पहले भानु प्रताप सिंह फिर अतुल प्रधान को टिकट दिया। लेकिन अंतिम समय में सपा मुखिया ने एक बार फिर प्रत्याशी बदल दिया। इसी तरह मुरादाबाद सीट पर नामांकन तक स्थिति साफ नहीं हुई और डॉ एसटी हसन का टिकट कटा। आखिर सपा के असमंजस का कारण क्या है?
जागरण टीम, लखनऊ। (Samajwadi Party Akhilesh Yadav) पहले बदायूं, फिर बागपत, मुरादाबाद और अब मेरठ। कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी में असमंजस का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकटों के वितरण में सपा कुछ यूं उलझी है कि कुछ सीटों पर तीन-तीन बार उम्मीदवार बदले जा चुके हैं।
बात मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम से शुरू करते हैं। यहां समाजवादी पार्टी ने पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। एक अप्रैल को उन्हें बदलकर पार्टी ने सरधना के विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया था।
अतुल प्रधान का अंतिम समय में कटा टिकट
अतुल ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र भर दिया, लेकिन बुधवार रात ही उनका टिकट काटे जाने की खबर आई। गुरुवार को पार्टी ने सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया। सुनीता पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं और महापौर भी रह चुकी हैं।कहते हैं कि जैसे ही अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट कटा पूर्व विधायक योगेश सक्रिय हो गए और अंततः उन्हें पत्नी के लिए टिकट पाने में सफलता मिल गई। अब टिकटों के उस उलझाव में सपा कार्यकर्ता भी उलझे हैं तो यह तो होना ही था।
लोकसभा चुनाव के रण में जहां सत्ताधारी भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सेनाएं प्रचार में डट चुकी हैं वहीं, मुख्य विपक्षी दल सपा अभी टिकटों में ही उलझी है। सपा में लगातार टिकट बांटने व काटने का दौर चल रहा है।
बागपत में तीन बार बदले प्रत्याशी
बागपत लोकसभा सीट का टिकट बुधवार को बदलने के बाद अब सपा ने मेरठ में तीसरी बार प्रत्याशी बदल दिया है। अब तक आठ लोकसभा सीटों में सपा अपने प्रत्याशी बदल चुकी है, कुछ सीटों पर तो तीन-तीन बार प्रत्याशी बदले गए हैं।
टिकटों की इस अदला बदली से पार्टी के भीतर भी असंतोष के स्वर फूट रहे हैं, इससे पार्टी की चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे पहले मुरादाबाद में भी डा. एसटी हसन नामांकन कर चुके थे। बाद में उनका टिकट काटकर रुचि वीरा को दे दिया गया था।सपा ने बुधवार को ही बागपत का प्रत्याशी भी बदला था। पहले मनोज चौधरी को टिकट दिया था, अब अमर पाल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया है। इससे पहले मिश्रिख लोकसभा सीट पर भी सपा तीन बार टिकट बदल चुकी है। यहां पहले पिता रामपाल राजवंशी, फिर बेटे मनोज और अब बहू संगीता राजवंशी प्रत्याशी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।