Move to Jagran APP

'न बटेंगे न कटेंगे', भाजपा-सपा के साथ पोस्टरवार में कांग्रेस की भी एंट्री, सिलेंडर का दिया उदाहरण

कांग्रेस के नेता की ओर से सपा प्रदेश कार्यालय पर एक होर्डिंग लगायी गयी। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की फोटो लगाायी गयी है। कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लिखा गया है कि न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

By Nishant Yadav Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:20 PM (IST)
Hero Image
भाजपा-सपा के साथ पोस्टरवार में कांग्रेस की भी एंट्री
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बटेंगे तो कटेंगे पर भाजपा और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस भी कूद गई। कांग्रेस के नेता की ओर से सपा प्रदेश कार्यालय पर एक होर्डिंग लगायी गयी। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की फोटो लगाायी गयी है। कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लिखा गया है कि न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के बयान के बाद से इसे लेकर भाजपा और सपा के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर सपा प्रदेश कार्यालय के आसपास इससे जुड़े नारों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगातार लगाए जा रहे हैं।

'पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत'

कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की होर्डिंग के बगल में ही सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की भी इसी से जुड़ी होर्डिंग लगाय गयी है। इसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे।

सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाबी हमला करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है, वैसा ही उसका नारा होता है। उन्होंने अपने नारे को सकारात्मक राजनीति का द्योतक भी बताया।

यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा दोनों के बीच जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने भाजपा व सपा दोनों के नारों की फोटो संग एक्स पर सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार की पोस्ट डर के आगे जीत है को रिपोस्ट करते हुए भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरेने की कोशिश की।

अब उन्होंने नया नारा दिया है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। इसकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी सपा के प्रदेश कार्यालय के सामने व राजधानी में कई जगह लगाई गई हैं।यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के पीछे दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोट न मिल पाना बड़ा कारण सामने आया था, ऐसे में वह हिंदुत्व के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।