Move to Jagran APP

यूपी जोड़ो यात्रा के समापन के बाद मकर संक्रांति पर अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करेंगे कांग्रेसी, ये लोग होंगे शामिल

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय यूपी जोड़ा यात्रा के समापन के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे और देर रात तक वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। उप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग की समीक्षा भी की। पांडेय रविवार को प्रदेश कार्यालय के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद जिला व महानगर अध्यक्षों सेवा दल अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

By Alok Mishra Edited By: riya.pandey Published: Sun, 07 Jan 2024 08:19 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jan 2024 08:19 AM (IST)
यूपी जोड़ो यात्रा के समापन के बाद मकर संक्रांति पर अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करेंगे कांग्रेसी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस मकर संक्रांति के अवसर पर एक अलग संदेश देगी। नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता 15 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। कांग्रेस अपनी धर्मनिर्पेक्ष छवि के साथ ही सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को भी दर्शाने का प्रयास करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष राय का कहना है कि 15 जनवरी की सुबह पार्टी नेताओं का दल अयोध्या पहुंचकर पहले सरयू नदी में स्नान करेगा। इसके उपरांत श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। हनुमान गढ़ी में भी पूजा-अर्चना करेंगे। दल में वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता शामिल रहेेंगे।

देर रात तक चलती रहीं बैठकें

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय यूपी जोड़ा यात्रा के समापन के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे और देर रात तक वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। उप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग की समीक्षा भी की। पांडेय रविवार को प्रदेश कार्यालय के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद जिला व महानगर अध्यक्षों, सेवा दल, अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Ram Jyoti: रामोत्सव पर 22 जनवरी को घर-घर जलेगी राम ज्योति, कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था

रामोत्सव 2024: 22 जनवरी को घर-घर जलेगी राम ज्योति, प्रदेश भर में दीपोत्सव का होगा भव्य आयोजन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.