Move to Jagran APP

सिपाही भर्ती परीक्षाः पेपर लीक होने के दावों की जांच शुरू, अन्य भर्ती परीक्षाओं में नहीं बैठ सकेंगे पकड़े गए अभ्यर्थी

बोर्ड ने इस संबंध में महोबा पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वहां के एक शरारती तत्व द्वारा प्रवेश पत्र के साथ छेड़छाड़ करके सनी लियोनी की फोटो लगाकर प्रवेश पत्र वायरल किया गया था। जिस अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लियोनी की फोटो लगाई गई है उनसे चार जनवरी को आवेदन पत्र भरा था। बोर्ड ने कंप्यूटर का आइपी एड्रेस पता कर लिया है।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 19 Feb 2024 10:28 PM (IST)
Hero Image
सिपाही भर्ती परीक्षाः पेपर लीक होने के दावों की जांच शुरू,
राज्य ब्यूरो,लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती को लेकर हुई परीक्षा के पेपर लीक होने के दावों की जांच शुरू करवा दी है। इस संदर्भ में बोर्ड ने आंतरिक जांच समिति का गठन किया है।

इस संदर्भ में बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि एडीजी की अध्यक्षता में गठित समिति पेपर लीक होने के दावों और पेपर की छपाई में त्रुटियों की जांच करेगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है, वह दोबारा किसी भर्ती परीक्षा में न बैठ सकें को लेकर संस्तुति भी करेगी। समिति ने सोमवार से जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर सिपाहियों की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थीं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र ले जाने की छूट दी गई थी। बोर्ड ने आशंका जताई है कि इसी वजह से कुछ शरारती तत्वों ने पेपर लीक होने की झूठी खबरें फैलाई हैं।

इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंटरनेट मीडिया के एक्स से पेपर लीक होने के दावे किए थे। वहीं परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगाकर प्रवेश पत्र वायरल करने की भी जांच भी बोर्ड ने शुरू कर दी है।

बोर्ड ने इस संबंध में महोबा पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वहां के एक शरारती तत्व द्वारा प्रवेश पत्र के साथ छेड़छाड़ करके सनी लियोनी की फोटो लगाकर प्रवेश पत्र वायरल किया गया था। जिस अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लियोनी की फोटो लगाई गई है उनसे चार जनवरी को आवेदन पत्र भरा था। बोर्ड ने कंप्यूटर का आइपी एड्रेस पता कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।