Move to Jagran APP

मुख्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाला सिपाही निलंबित, माफिया को लिखा था- 'अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल'

सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कर उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। अब एडीसीपी नॉर्थ ने निलंबित सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी। स्टेटस में उसने माफिया को अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल मुख्तार अंसारी लिखा था।

By Kuldeep Kumar Shukla Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:03 PM (IST)
Hero Image
माफिया मुख्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाला सिपाही निलंबित।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कर उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। अब एडीसीपी नॉर्थ ने निलंबित सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी। स्टेटस में उसने माफिया को 'अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल' मुख्तार अंसारी लिखा था।

31 मार्च को वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। एक्स पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह से आख्या मांगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता लगने से पुलिस की ओर से सीधी कार्रवाई नहीं कर चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी।

सिपाही ने सोशल मीडिया पॉलिसी और नियमावली 1991 का किया उल्लंघन

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सिपाही मो. फैयाज ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी और पुलिस अधिकारी दंड एवं अपील नियमावली 1991 का उल्लंघन किया है। सिपाही के खिलाफ चुनाव आयोग के आदेश पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: Deepfake के शिकार हुए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, लोगों ने असली वीडियो पोस्ट कर जताया विरोध; पूरा मामला

यह भी पढ़ें: बसपा ने तीसरे चरण के लिए जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची, यह चेहरे बनाएंगे पार्टी के पक्ष में माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।