Move to Jagran APP

कोरोना ने पकड़ी दूनी रफ्तार, लखनऊ में एसजीपीजीआइ के डाक्टर नर्स समेत 2181 नए संक्रमित

लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण अब दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 1345 संक्रमितों के बाद बुधवार को यह आंकड़ा 2181 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे अधिक संक्रमित कांटैक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। एसजीपीजीआइ के करीब 20 डाक्टर व स्टाफ भी शामिल हैं।

By Dharmendra MishraEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 01:09 PM (IST)
Hero Image
कोरोना वायरस संक्रमण ने लखनऊ में पकड़ी दोगुनी रफ्तार।
लखनऊ, जासं।  लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण अब दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 1345 संक्रमितों के बाद बुधवार को यह आंकड़ा 2181 पर पहुंच गया है।  इनमें सबसे अधिक संक्रमित कांटैक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। 24 घंटे में 352 अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 1298 पुरुष और 893 महिलाएं शामिल हैं।एसजीपीजीआइ के करीब 20 डाक्टर, नर्स समेत अन्य स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 609 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, सर्दी- जुखाम, बुखार जैसे हल्के लक्षणों पर जांच करवाने पर 396 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाहर से लौटे 134 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 39 व्यक्तियों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोरोना संक्रमण में अलीगंज और चिनहट क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन भी 300 के पार है। अलीगंज में 315 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चिनहट में 313, सरोजिनी नगर में 214, आलमबाग में 185, इंदिरा नगर में 174, सिल्वर जुबली में 165, नवल किशोर रोड पर 151, रेड क्रास में 79, टुड़ियागंज में 70, ऐशबाग में 67, गोसाईगंज में 19, बख्शी का तालाब में 11 और गुडंबा में 11 व्यक्तियों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एसजीपीजीआइ के 20 डाक्टर नर्स पॉजिटिवः एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी व ओपीडी के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और मरीज पॉजिटिवपीजीआई में 24 घण्टे के भीतर डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन समेत 20 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इनमें तीन मरीज भी शामिल हैं। एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी व ओपीडी के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और मरीज पॉजिटिव आये हैं। एपेक्स ट्रामा सेंटर के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं, पीजीआई के नेत्ररोग विभाग की ओपीडी के एक रेजिडेंट डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बुधवार को ओपीडी को सैनेटाइज कराया गया। मरीजों और तीमारदारों के साथ डॉक्टर और अन्य स्टाफ को बाहर कर दिया गया। रेजिडेंट डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया गया है। डॉक्टर के सम्पर्क में आये दूसरे डॉक्टर, रेजिडेंट के अलावा स्टाफ की पहचान कर उनके नमूने लेकर कोरोना जांच करायी जा रही है। सैनेटाइज कराने के बाद सभी सेवाएं पूर्व की तरह शुरू की गईं। कोरोना मरीज बढ़ने को वजह से पीजीआई प्रशासन द्वारा कोरोना की आरटीपीसीआर जांच लेकर आने वाले मरीज उनके तीमारदारों को प्रवेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः  लखनऊ में कोरोना की चपेट में 500 से अधिक पुलिसकर्मी, डीजीपी समेत 760 लोगों ने ली सतर्कता डोज

www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-more-than-500-policemen-in-the-grip-of-corona-in-lucknow-760-people-including-dgp-took-vigilance-dose-22377385.html

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।