Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: लखनऊ की सकरी गलियों में चला अभियान, विजिलेंस टीम ने 14 बिजली चोरों को पकड़ा; मचा हड़कंप

लखनऊ में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बिजली अभियंताओं और विजिलेंस की टीमों ने अभियान चलाकर राजधानी में करीब 66 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है। हुसैनगंज के विभिन्न इलाकों में 14 बिजली चोर पकड़े गए हैं। वहीं विजिलेंस की टीमों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 44 किलोवाट से अधिक बिजली चोरी पकड़ी है। सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Anshu Dixit Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 27 Sep 2024 02:17 PM (IST)
Hero Image
सकरी गली में 14 बिजली चोर पकड़े गए। जागरण

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली अभियंताओं व विजिलेंस ने अभियान चलाकर राजधानी में करीब 66 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। हुसैनगंज के जम्बूरखाना, तालाब गगनी, सुतरखाना में 14 बिजली चोर पकड़े गए।

अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार भारतीय ने बताया कि करीब 22 किलोवाट की बिजली चोरी यहां पायी गई। चार बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं 51 हजार रुपये मौके पर वसूले गए।

उन्होंने बताया कि लाइन लास को कम करने के लिए सघन क्षेत्रों में टीमें बनाकर अभियान चलाया जाएगा। वहीं विजिलेंस की टीमों ने राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 44 किलोवाट से अधिक बिजली चोरी पकड़ी।

इसे भी पढ़ें-आरओ/एआरओ पेपर लीक में बिशप जानसन की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन गिरफ्तार

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि बंथरा में तीन घरों में 19 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने जग नायक, शिव रतन व अजय सिंह के परिसर में चाेरी पायी।

प्रभारी प्रवर्तन लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह मुंशी पुलिया में तीन परिसरों में पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। इनमें कृष्ण कुमार शुक्ला, दया शंकर शुक्ला और रामगुलाम शुक्ला के परिसर में अनियमितता पायी गई।

इसे भी पढ़ें-ट्रेनों की ढाल बनेगा रेलवे का 'कवच', 100 करोड़ का एस्टीमेट तैयार

प्रवर्तन दल लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक सैय्यद मोहम्मद अब्बाास ने अमीनाबाद में अमरीन बानों के परिसर में करीब दस किलोवाट की बिजली चोरी पायी। सभी बिजली चोरों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं वीडियो ग्राफी करने के बाद कनेक्शन काट दिए गए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें