Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Election 2022: दूसरे चरण में भी 25 प्रतिशत प्रत्याशी दागी, आजम खां पर सबसे ज्यादा 87 व बेटे अब्दुल्ला पर 43 मुकदमे

UP Vidhan Sabha Election 2022 एडीआर के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि सबसे अधिक 52 में से 35 दागी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के हैं। कांग्रेस के 54 में से 23 बसपा के 55 में से 20 और भाजपा के 53 में 18 प्रत्याशियों ने मामले घोषित किये हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 10:26 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच व एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म का विश्लेषण।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दागियों को उम्मीदवार बनाने का क्रम जारी है। दूसरे चरण में भी 25 प्रतिशत ऐसे प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्होंने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले घोषित किये हैं। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच व एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) के विश्लेषण में सामने आई है। संस्था ने दूसरे चरण में 55 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। दो उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण शामिल नहीं किये गये हैं। सामने आया है कि 584 में से 147 उम्मीदवारों ने यानी 25 प्रतिशत प्रत्याशियों ने उनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामले घोषित किये हैं। साथ ही इनमें 113 प्रत्याशी यानी 19 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले हैं। पहले चरण में भी 25 प्रतिशत प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये थे।

एडीआर के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि सबसे अधिक 52 में से 35 दागी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 54 में से 23, बसपा के 55 में से 20, भाजपा के 53 में 18, राष्ट्रीय लोक दल के तीन में से एक तथा आप के 49 में से सात प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। विश्लेषण में पाया गया कि उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा मुकदमे रामपुर से सपा प्रत्याशी व सांसद आजम खां के विरुद्ध हैं। आजम खां ने अपने ऊपर 87 मामले घोषित किये हैं।

इसके अलावा स्वार विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व आजम खां के बेटे मु. अब्दुल्लाह आजम ने अपने ऊपर 43 तथा चमरौआ से सपा प्रत्याशी नसीर अहमद खान ने अपने ऊपर 30 आपराधिक मामले घोषित किये हैं। वहीं छह उम्मीदवारों ने महिला संबंधी अपराध से जुड़े मामले घोषित किये हैं। एक उम्मीदवार पर हत्या का तथा 18 उम्मीदवारों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

29 विधानसभा क्षेत्रों में तीन व उससे अधिक दागी : दूसरे चरण में 55 विधानसभा क्षेत्रों में 53 प्रतिशत संवेदनशील हैं। इन 55 में से 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों के विरुद्ध आपराधिक मामले हैं।

45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति : 584 उम्मीदवारों में से 260 यानी 45 प्रतिशत करोड़पति हैं, जिनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। भाजपा के सबसे अधिक 53 में से 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम सबसे अमीर : कांग्रेस के रामपुर से उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है। बरेली की कैंट सीट से सपा की उम्मीदवार सुप्रिया एरन ने अपनी संपत्ति 157 करोड़ रुपये तथा अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र नागपाल ने अपनी संपत्ति 140 करोड़ रुपये घोषित की है। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.11 करोड़ रुपये है।

पांचवीं से 12वीं तक पढ़े हैं 33 प्रतिशत उम्मीदवार : दूसरे चरण में 193 यानी 33 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं कक्षा और 12वीं के बीच घोषित की है। इसके अलावा 305 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक व उससे अधिक घोषित की है। पांच उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर