Move to Jagran APP

शादी से पहले आ गई मौत की तारीख, शाम को दोस्तों के साथ निकला था शशांक… फिर आई झकझोरने वाली खबर

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हुआ। फर्रुखाबाद से खरीदारी करने लखनऊ जा रही एक कार तेज रफ्तार से चलते ट्राले में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं। मृतकों में से एक की शादी दो दिसंबर को होनी थी। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:58 PM (IST)
Hero Image
कार ट्राले में फंसकर 100 मीटर तक घिसटते हुए चली गई।
जागरण टीम, लखनऊ। शादी के मौके को खास बनाने के लिए शशांक फर्रुखाबाद से खरीदारी करने अपने दोस्तों के साथ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात लखनऊ आ रहा था कि काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा के पास उसकी कार तेज रफ्तार की वजह से चलते ट्राला में घुस गई। 

हादसा इतना भीषण था कि कार ट्राले में फंसकर 100 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा है। 

दोस्तों के साथ निकला था शशांक

इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक, हादसे में फर्रुखाबाद जयपुर के जहानगंज निवासी 24 वर्षीय शशांक राठौर, सिविल लाइन स्थित नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी 24 वर्षीय शिवम यादव और जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी 24 वर्षीय अनुज राठौर की मौत हुई है। 

सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य और आवास विकास कालोनी 6बी/315 निवासी शांतनु का सहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

मृतक शशांक के भाई अनूप ने बताया कि शशांक की दो दिसंबर को शादी होनी थी। शादी को खास बनाने के लिए लखनऊ से खरीदारी करना चाहता था। देर शाम दोस्तों के साथ निकला था। किसी को नहीं पता था कि उसके बाद कभी नहीं लौटेगा। शादी से पहले घर में मातम पसर गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक घंटे तक कार में फंसे रहे

राहगीरों ने बताया कि आगरा से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार में कार आ रही थी। रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी प्वाइंट के पास सरिया से लदे ट्राला में पीछे से जा घुसी। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि कार अंदर तक फंसी हुई है। 

काफी कोशिश कर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन मुश्किल हो गया था। दमकल विभाग से संपर्क किया और करीब एक घंटे बाद कार से सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद उनके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।

पीडब्ल्यूडी के डंपर ने स्कूटी में मारी टक्कर; मां घायल, बेटी की मौत

संवाद सूत्र, बंथरा। बनी-मोहान मार्ग पर शनिवार को पीडब्ल्यूडी के डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां को आननफानन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। 

घटना से नाराज परिजनों ने बनी-मोहान मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम लग गया। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया तो माने। इसके बाद अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में सीएम योगी बोले- बंटेंगे तो कटेंगे… एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सपा ने दुर्दांत माफिया को शागिर्द बनाया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।