Move to Jagran APP

Lucknow News: लखनऊ में IPS के फार्म हाउस पर लटका मिला कर्मचारी का शव, स्‍वजनों ने कहा-हत्या की गई

अटारी गांव में सैनिक पुनर्वास फार्म के बगल में वरिष्ठ आइपीएस बीके माैर्य का फार्म हाउस है। मंगलवार को फार्म हाउस की देखरेख करने वाले कर्मचारी विजय मौर्य का शव फंदे पर लटका मिला। माल पुलिस और एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया।

By Gyan MishraEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 30 Nov 2022 12:58 PM (IST)
Hero Image
Lucknow News: लखनऊ में माल के अटारी गांव की घटना।
लखनऊ, संवाद सूत्र। अटारी गांव में सैनिक पुनर्वास फार्म के बगल में वरिष्ठ आइपीएस बीके माैर्य का फार्म हाउस है। मंगलवार को फार्म हाउस की देखरेख करने वाले कर्मचारी विजय मौर्य का शव फंदे पर लटका मिला। माल पुलिस और एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया। विजय के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।

फार्म हाउस की चौकीदारी मेहरबान करते हैं। अटारी गांव के विजय सोमवार रात में मित्र चंद्र शेखर, अशोक, मोहन तथा शुभम के साथ रहीमाबाद के ससपन गांव गया था। मंगलवार सुबह विजय का शव लटका देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इस बीच बीके मौर्य भी पहुंच गए। फाेरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी कर साक्ष्य संकलित किया।

भाई और बहन ने लगाया हत्‍या का आरोप

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। विजय के भाई दुर्गेश व बहन शांति का कहना है कि एक वर्ष पूर्व भी उनके भाई को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था। फार्म पर रात में चौकीदार मेहरबान के अलावा मृतक का एक दोस्त भी रुका था। विजय के भाई गंगाराम ने हत्या की आशंका जताई है। विजय के परिवार में पत्नी प्रीति और दो बेटियां हैं।

सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव

इटौंजा इलाके में भीखमपुर गांव के पास सड़क किनारे मंगलवार सुबह खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद कागजों पर लिखे नंबर पर परिवारजन को सूचना दी। इस पर शव की शिनाख्त बाराबंकी रामनगर, शाहपुर बस खोलिया घुंघटेर निवासी 41 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि राकेश सोमवार को इंदारा गांव गए थे। मंगलवार तड़के वहां से कुम्हरांवा जाने के लिए निकले थे। आशंका है कि इस बीच किसी वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।