Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना को डिंपल यादव ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- जांच होनी चाहिए
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 530 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोहे के पिलर से बना शेड वहां खड़ी कई कारों के ऊपर आ गिरा। लोहे के पिलर में दबने से कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सपा सांसद डिंपल यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए।
एएनआई, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। डिंपल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है। ये नया निर्माण हुआ था। दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच होनी चाहिए।"
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोहे के पिलर से बना शेड वहां खड़ी कई कारों के ऊपर आ गिरा। लोहे के पिलर में दबने से कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
दिल्ली में आफत की बारिश
दिल्ली में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश आफत लेकर आई। सड़क, घर से लेकर अस्पतालों तक में पानी भर गया। कई जगह जलभराव हो गया। कारें, बसें तक पानी में डूबी गईं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर दर्दनाक हादसा
तेज बारिश में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर दर्दनाक हादसा हुआ। छत का एक हिस्सा गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हो गए। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, "दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई।" अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गया है।
यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल, कई उड़ानें प्रभावित; नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया दौरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।