दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, ट्रेन डिरेल की कोशिशों ने भी बढ़ाई चिंता; ATS-STF भी सतर्क
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रमुख बाजारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे व बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच भी कर रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली के रोहणी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्कूल की दीवार के पास रविवार की सुबह हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही प्रमुख बाजारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे व बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे जाने को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है। प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर इंटरनेट मीडिया के जरिए भी नजर रखी जा रही है और भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
सीसीटीवी कैमरों व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजरें हैं। दिल्ली विस्फोट के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच भी शुरू कर दी है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले कुछ माह में प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के संपर्क में रहे लोगों की नए सिरे से जांच की जा रही है। इनके इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगाले जा रहे हैं। इस बारे में डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर पूूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में हुए धमाके का वीडियो आया सामने
स्कूल की दीवार के पास हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। धमाका रविवार को सुबह साढ़े सात बजे हुआ है। दीवार के पास सफेद पाउडर भी बरामद हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी सहित केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं।दिल्ली के रोहिणी जिले में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास ब्लास्ट हो गया।#Blast #DelhiBlast #DelhiPolice
क्लिक कर पढ़ें खबर...https://t.co/HHrANkyYKu pic.twitter.com/u0ADeRtsvZ
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) October 20, 2024
धमाके में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह बम बलास्ट तो नहीं था? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिवाली से पहले हुए धमाके को आतंकी हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।