Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन दस से, रेलवे स्पेशल ट्रेनों में आठ से शुरू करेगा आरक्षण

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ होकर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इससे प्रतीक्षा सूची वाली यात्रियों के सामने स्पेशल ट्रेनों का विकल्प म‍िल सकेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग आठ मार्च से शुरू होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 06:39 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 10 से 21 मार्च के बीच चलेगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। होली में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ होकर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। उद्देश्य है कि प्रतीक्षा सूची वाली यात्रियों के सामने स्पेशल ट्रेनों का विकल्प उपलब्ध हो सके और यात्री अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए होली पर दिल्ली, लखनऊ और बिहार के लोगों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। यह ट्रेनें दस से 22 मार्च तक चार-चार फेरों के लिए चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों में बर्थ की बुकिंग आठ मार्च से शुरू होगी।

स्पेशल ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 10 से 21 मार्च तक हर वृहस्पतिवार और सोमवार को शाम 7.25 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली होते हुए अगले दिन लखनऊ सुबह पौने चार बजे पहुंचकर गोंडा, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा शाम साढ़े चार बजे बजे पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन नंबर दरभंगा से ट्रेन नंबर 04067 दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 11 से 22 मार्च तक हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम छह बजे चलकर शाम छह बजे सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा होकर अगले दिन सुबह लखनऊ 8.05 बजे पहुंचकर बरेली, मुरादाबाद के रास्ते नई दिल्ली शाम को पौने पांच बजे पहुंचेगी।

आनन्द विहार-सहरसा वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन : स्पेशल ट्रेन नंबर 04412 आनन्द विहार टर्मिनस से सहरसा के लिए 10 से 21 मार्च तक हर वृहस्पतिवार और सोमवार को सुबह 11.10 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई होकर लखनऊ शाम पौने सात बजे पहुंचकर गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सहरसा अगले दिन सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04411 सहरसा से आनन्द विहार 11 से 22 मार्च तक हर शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 02.30 बजे चलकर सिमरी बख्तियारपुर, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर होते हुए लखनऊ सुबह 06.10 बजे पहुंचकर हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ होकर आनन्द विहार टर्मिनल दोपहर 01.55 बजे पहुंचेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर