Health News UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में अंतरराज्यीय सीमाओं पर 50 व 100 बेड के बनेंगे अस्पताल
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को घर के पास ही इलाज दिलाने के लिए अंतर्राज्जीय सीमाओं पर 50 व 100 बेड के अस्पताल बनेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 06 Jan 2023 08:32 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में ऐसे सीमावर्ती जिले जहां उपचार के लिए अस्पताल व संसाधन कम हैं। अब वहां रहने वाले रोगियों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ नहीं लगानी होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को निर्देश दिए कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर 50 व 100 बेड के अस्पताल बनाए जाएं।
अस्पतालों में दी जाएगी मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा
डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पतालों की संख्या व मानकों के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जल्द खाका तैयार करें। मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा इन अस्पतालों में दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि जरूरत के हिसाब से विशेषज्ञ डाक्टर, दवाएं व उपकरण आदि की व्यवस्था इन अस्पतालों में होगी।
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से निपटने के लिए मिलेगा बेहतर इलाज
उदाहरण के तौर पर ऐसे जिले जो तराई क्षेत्र में हैं, वहां मच्छर जनित बीमारियां अधिक फैलती हैं। ऐसे में यहां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से निपटने के लिए बेहतर इलाज की सुविधा देने पर जोर दिया जाएगा। वहां संक्रामक रोग, पित्ताशय में पथरी व दूसरी गंभीर बीमारियों का भी लाज होगा। इसी तरह प्रदेश जिलों को वहां फैलने वाली बीमारियों के अनुसार विभाजित कर अंतर्राज्जीय सीमाओं पर 50 व 100 बेड के अस्पताल बनाए जाएंगे। हाई-वे पर बहुउद्देश्यीय हब भी बनेंगे और इसमें अस्पताल भी खोले जाएंगे। छोटी-छोटी बीमारियों के लिए रोगियों को बड़े शहरों तक दौड़ नहीं लगानी होगी। गंभीर रोगियों को मौके पर अच्छा इलाज मिल सकेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।