देश में कोरोना के मामलों में आए उछाल से UP भी चिंतित, डिप्टी सीएम बोले- हमारी तैयारी पूरी
Coronavirus in Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 344 पहुंच गई है जिसमें 40 नए मरीज शामिल हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 30 Mar 2023 12:04 PM (IST)
जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में आए उछाल ने एक बार चिंताओं को बढ़ा दिया है। गुरुवार को कोविड-19 के तीन हजार से ज्यादा ताजे मामले सामने आने के बाद महामारी के खिलाफ तैयारियों को लेकर चर्चा तेज होने लगी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोगों को आश्वस्त किया है कि हमारी तैयारी पूरी है।
कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है, कोई गंभीर बात नहीं है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना के मामले जब बढ़ते हैं तब आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ व नोएडा से ज्यादा केस आते हैं लेकिन वहां सतर्कता बरती जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,… pic.twitter.com/OZw5xmG72f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है, और स्थिति नियंत्रण में है।
उत्तर प्रदेष में कोरोना की स्थिति
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 344 पहुंच गई है, जिसमें 40 नए मरीज शामिल हैं।देश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बीते साल दो अक्टूबर को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।