Move to Jagran APP

Ganga Dussehra 2023: यूपी में गंगा दशहरा पर श्रद्धालु काशी से लेकर कानपुर तक लगा रहे आस्था की डुबकी

Ganga Dussehra 2023 यूपी में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्‍त सुबह से पव‍ित्र नद‍ियों में आस्‍था और पुण्‍य की डुबकी लगा रहे हैं। घाटों पर भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी का दशाश्वमेध घाट हो या कानपुर का ब्रम्हावर्त घाट भक्‍ता भक्‍ति के रस में सराबोर हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Tue, 30 May 2023 08:38 AM (IST)
Hero Image
Ganga Dussehra 2023: वाराणसी : गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट पर उमड़े श्रद्धालु। जागरण
लखनऊ, जेएनएन। गंगा दशहरा पर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्‍या और च‍ित्रकूट सह‍ित पूरे यूपी में गंगा दशहरा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। काशी में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। हर हर गंगे के जय घोष के साथ भक्‍त पुण्‍य की डुबकी लगा रहे हैं। वाराणसी के घाटों पर सुबह चार बजे से भक्‍तों की भीड़ लगी है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रयागराज संगम का भी है। च‍ित्रकूट में मंदाक‍िनी के घाट पर भक्‍त स्‍नान कर पूजा पाठ कर रहे हैं।

कानपुर के बिठूर में सुबह भोर पहर से गंगा दशहरा में बिठूर के ब्रम्हावर्त घाट, पत्थर घाट, सीता घाट, गुदारा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा दान पुण्य किया श्रद्धालु बसों के द्वारा सांय ही आ गए थे इसलिए रात से ही भीड़ भाड़ रही भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने एक दिन पहले से ही बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर बाहरी फोर्स लगा दी गई थी इसके बाबजूद सुबह भोर पहर से घाटों पर जबरदस्त भीड़ भाड़ रही अन्य जिलों बांदा इटावा महोबा उरई कानपुर देहात से श्रद्धालु एक दिन पहले से ही आ गए थे इस बार टाउन एरिया बिठूर की तरफ से श्रद्धालुओं की साफ सफाई के अलावा घाटों पर बैरिकेटिंग आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी कुछ श्रद्धालु अंधविश्वास के चक्कर में भूत पिसाच भगाने के लिए पूजा पाठ करते नजर आए

इस बार शुभ मुहूर्त में होगा गंगा का पूजन

आचार्य आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस बार का गंगा दशहरा हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग मुहूर्त में होगा स्नान दान पुण्य करने से पापो का नाश होगा और पूर्वजों की तृप्ती होगी क्योंकि आज ही के दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलकर धरती पर आई थी धरती पर आने के बाद भगीरथ के पूर्वजों की त्रप्ती हुई थी ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी के दिन मां गंगा का प्राकट्य हुआ था इस दिन स्नान दान पुण्य करने से पापो का नाश होता है इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है इस दिन स्नान ध्यान पूजन करे पूजन में जो सामग्री प्रयोग करे उनकी संख्या दस होनी चाहिए सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा उपासना करने से मनवांछित फ़ल की प्राप्ति होती है इस दिन आनाज का दान करे या दान का संकल्प ले अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मां के वस्त्र और श्रंगार की वस्तुएं अर्पित करे मां से अखंड सौभग्य की स्तुति करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।