Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रायबरेली रेल हादसे के बाद तत्परता दिखाने में एसपी समेत 28 को डीजीपी मेडल

रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना के बाद तत्परता से ड्यूटी करने वाले 28 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Thu, 11 Oct 2018 11:22 PM (IST)
Hero Image
रायबरेली रेल हादसे के बाद तत्परता दिखाने में एसपी समेत 28 को डीजीपी मेडल

लखनऊ (जेएनएन)।  रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद तत्परता से ड्यूटी करने वाले 28 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ट्रेन हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी की और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभाई। जिन पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा, उनमें रायबरेली की एसपी के अलावा सात प्रशिक्षु सिपाही भी शामिल हैं। 

इन्हें मिलेगा सम्मान 

एसपी सुजाता सिंह, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ शेषमणि उपाध्याय व गोपी नाथ सोनी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, आरटीसी प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, इंस्पेक्टर हरचंदपुर सचिव कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर गुरबख्शगंज विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नगर कोतवाली अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, आशीष तिवारी, निर्मल जीत यादव, यदुनाथ यादव, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु नरेंद्र सिंह, पीआरवी कमांडर हरिशंकर यादव व मेवालाल, आरक्षी चालक इंद्रभान सिंह, राजकुमार, आरमोरर शिवकुमार, आरक्षी अजय यादव, मनोज कुमार यादव तथा प्रशिक्षु आरक्षी गुलाम गौस, हरेंद्र, प्रदीप कुमार, ङ्क्षरकू, अजीत कुमार, नरेंद्र व आशीष।  

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें