Move to Jagran APP

प्रशासन ने ढहाया डेंटल कॉलेज का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर बना था कॉलेज

लखनऊ में दबंग इकबाल अली के डेंटल कॉलेज पर चला बुलडोजर मोहनलालगंज में चारागाह की जमीन पर प्लाटिंग करने वाले पर कार्रवाई।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2020 07:12 AM (IST)
Hero Image
प्रशासन ने ढहाया डेंटल कॉलेज का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर बना था कॉलेज
लखनऊ, जेएनएन। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारी के खिलाफ प्रशासन का अभियान बुधवार को भी जारी रहा।  सदर तहसील में प्रशासन ने भूमाफिया इकबाल अली के डेंटल मेडिकल कॉलेज का पिछला हिस्सा ढा दिया यह निर्माण सरकारी जमीन पर कब्जा करके किया गया था मंगलवार को यहां कार्रवाई शुरू की गई थी जो दिन में दो बजे तक जारी रही। वही मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने चारागाह पर प्लाटिंग करने वाले समिति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई ।

अपर जिलाधिकारी  प्रशासन अमरपाल सिंह के मुताबिक भूमाफिया इकबाल अली के पिता अमजद अली के नाम यह जमीन थी जिसके चारों सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर डेंटल कॉलेज का निर्माण कराया गया था इन लोगों ने और भी कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है दरअसल सपा सरकार में इकबाल अली का काफी रसूक था इसके चलते उसने लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में भी जमीनों पर कब्जा कर रखा था।  पिछली सरकार में इकबाल अली के खिलाफ जमीन कब्जे की कई शिकायतें हुई लेकिन प्रशासन और पुलिस ने उनका संज्ञान नहीं लिया वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि भू माफियाओं के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा जहां पर भी सरकारी जमीनों पर कब्जे मिलेंगे सख्त कार्रवाई होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

उप जिलाधिकारी, बीकेटीश्री संतोष कुमार के निर्देशन में ग्राम तरहिया की खलिहान भूमि रकबा 1.091हे.तथा अम्बेडकर पार्क रकबा 0.126हे भूमि को खाली कराया गया। मौके पर राजस्व टीम एवं नगर पंचायत की टीम उपस्थित रही। भूमि का कुल बाजार मूल्य एक करोड़ 76 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त तहसील सदर स्थित ग्राम जेहटा में भूमि गाटा संख्या 662क्षेत्रफल 0.016हे व भूमि गाटा संख्या 666क्षेत्रफल0.139 हे नवीन परती (सामान्य आबादी हेतु सुरक्षित) भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक लगभग 172.296 हे0 हे0 भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है जिसकी जिलाधिकारी सर्किल रेट के आधार पर मूल्य लगभग 261 करोड़ 16 लाख रुपये है। 

तहसीलवार अवमुक्त कराई गई भूमि का विवरण निम्नवत है:- 1) सदर 30.861 हे0 मूल्य 84 करोड़ 70 लाख 2) मोहनलालगंज 43.986 हे0 मूल्य 19 करोड़ 25 लाख 3) मलिहाबाद 38.575 हे0 मूल्य 17 करोड़ 81 लाख 4) बी0के0टी0 35.371 हे0 मूल्य 22 करोड़ 26 लाख 5) सरोजनीनगर 23.503 हे0 मूल्य 117 करोड़ 14 लाख जिलाधिकारी ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।