Move to Jagran APP

Diwali Special: यूपी-बिहार के परदेसियों को मिला दिवाली का तोहफा, इन तीन शहरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Diwali gift for UP and Bihar migrants- दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे चंडीगढ़ फिरोजपुर और बठिंडा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दीपावली की नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल सकेंगी। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल दो से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार समय रात 1115 बजे चंडीगढ़ से चलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavPublished: Tue, 10 Oct 2023 07:08 PM (IST)Updated: Tue, 10 Oct 2023 07:08 PM (IST)
Diwali Special: यूपी-बिहार के परदेसियों को मिला दिवाली का तोहफा, इन तीन शहरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे चंडीगढ़, फिरोजपुर और बठिंडा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दीपावली की नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल सकेंगी।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल दो से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार समय रात 11:15 बजे चंडीगढ़ से चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 11:35 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल तीन नवंबर से एक दिसंबर तक

इसी तरह ट्रेन 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (Festival Special) तीन नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलकर रात तीन बजे लखनऊ होते हुए शनिवार दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में एसी सेकंड की दो, एसी फर्स्ट और सेकंड की एक सह बोगी, एसी थर्ड, स्लीपर और जनरल की छह-छह बोगियां होंगी। 

बठिंडा-वाराणसी स्पेशल पांच से 29 नवंबर तक

वहीं ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी स्पेशल पांच से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को रात 8:55 बजे बठिंडा से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 5: 30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी-बठिंडा स्पेशल छह से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 8:40 बजे चलकर रात 1:40 बजे लखनऊ होते हुए रात अगले दिन शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन में एसी थर्ड की एक, स्लीपर की 12 और जनरल की नौ बोगियां होंगी।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी को मिली 16 नई बोगियां, अब नहीं होगी लेट

25 अक्टूबर से 29 नवंबर चलेगी फिरोजपुर पटना स्पेशल

रेलवे फिरोजपुर के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 04678 चलाएगा। यह ट्रेन फिरोजपुर से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार दोपहर 1:25 बजे चलकर गुरुवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04677 स्पेशल पटना से 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम 6: 45 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 5:30 बजे लखनऊ होते हुए फिरोजपुर रात 10:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी सेकंड और एसी थर्ड की एक-एक,स्लीपर की 17 और जनरल की तीन बोगियां होंगी।

यह भी पढ़ें: Railway News: अब रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये में मिलेगा मिनरल वाटर, नए आरओ प्लांट लगाने की तैयारी 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.