Move to Jagran APP

CM योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं को दिए ये तोहफे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। इस बस से यातायात सुधरेगा और पर्यावरण के लिए भी यह एक अच्छा कदम साबित होगा। सीएम योगी ने महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
सीएम योगी ने इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी। (जागरण तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डबल डेकर इलेक्ट्रानिक बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बस में स्कूली बच्चों और आकांक्षा समिति में काम करने वाले कर्मियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।

MST बनवाने पर महिलाओं को 50 फीसदी छूट

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। यही नहीं, आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाने की बात कही।

आकांक्षा हाट की प्रदर्शनी को सीएम ने देखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आकांक्षा हाट द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में वाराणसी, बरेली की दस्तकारी, टेराकोटा के आभूषण, बुद्ध नगर कुशीनगर, सहारनपुर की नक्काशी सहित 12 से ज्यादा स्टाल लगाकर महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा का नाम सुना करता था। यही जानता था कि आइएएस अफसरों की पत्नियों द्वारा चलाया जाने वाला कोई क्लब है। अब यहां आकर आकांक्षा द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत हो सका हूं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आकांक्षा द्वारा बनाए जाने वाले नमकीन प्रोडेक्ट का सबसे बड़ा ग्राहक मुख्यमंत्री कार्यालय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आकांक्षा से जुड़ी महिलाएं यहां सुबह से हैं, इसलिए अधिकारी भी कार्यालय से समय पर आ गए होंगे।

इसे भी पढ़ें- Yogi In Aligarh: सीएम योगी ने कहा- AMU में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए, जनता से खिलवाड़ कर रहे सपा-कांग्रेस

सीएम ने डेयरी उद्योग से जुड़ी महिलाओं की प्रशंसा की

उन्होंने कहा कि कभी कोई अधिकारी विलंब से आता है तो पूछता हूं तो बताते हैं कि नाश्ता तैयार नहीं था। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि आज जल्द अधिकारी आ गए तो हो सकता है कि घर जाने के बाद बर्तन भी साफ करें। उनहोंने बुंदेलखंड में 71 हजार महिलाओं के उस समूह की प्रशंसा की भी की, जो डेयरी उद्योग से जुड़ा है। यह महिला स्वावलंबन का एक उदाहरण है।

सीएम योगी ने बस का अवलोकन किया और छात्राओं से बातचीत की।

हिंदुजा ग्रुप का प्लांट जल्द होगा शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में हिन्दुजा ग्रुप का प्लांट जल्द शुरू होगा। इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे पूर्व आकांक्षा समिति ने बेहतर काम करने वाले महिला सदस्यों को सम्मानित भी किया और चार एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी आकांक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।

स्विच मोबिलिटी कंपनी ने महाराष्ट्र से मंगवाई थी बस

स्विच मोबिलिटी कंपनी ने 31 अगस्त की शाम महाराष्ट्र से एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ मंगवाई थी। बस में ऊपर 36 और नीचे के तल पर 30 यात्री बैठ सकेंगे। चार कैमरे अंदर और एक पीछे लगाया गया है। आठ पैनिक बटन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। शहर में इस समय 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।

सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मार्ग का किराया तय हो गया है।

जानें, कमता बस स्टेशन से कहां तक, कितना होगा किराया?

कमता से हुसड़िया तक- 20 रुपये

श्री अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक- 25 रुपये

सूडा ऑफिस- 25 रुपये

अवध शिल्पग्राम- 30 रुपये

उत्तरेटिया- 35 रुपये

रमाबाई मैदान- 40 रुपये

ट्रांसपोर्ट नगर- 40 रुपये

हवाई अड्डा मोड़- 45 रुपये

जानें, हवाई अड्डा मोड़ से कहां तक, कितना होगा किराया?

ट्रांसपोर्ट नगर- 12 रुपये

रमाबाई मैदान- 20 रुपये

उत्तरेटिया- 25 रुपये

अवध शिल्पग्राम- 30 रुपये

अहिमामऊ- 35 रुपये

सूडा ऑफिस- 35 रुपये

श्री अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम- 35 रुपये

हुसड़िया- 40 रुपये

कमता बस स्टेशन- 45 रुपये

इसे भी पढ़ें- UP By-Election: चुनावी जनसभाओं में CM योगी के तीखे तेवर, बोले- 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।