Move to Jagran APP

यूपी के इस डॉक्‍टर ने नहीं माना अधि‍कार‍ियों का तबादला आदेश, योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामाधर बिंद को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। बीते दिनों उनका स्थानांतरण किया गया था लेकिन उन्होंने तबादला आदेश नहीं माना। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। फिलहाल उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:38 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय, चंदौली में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामाधर बिंद को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। बीते दिनों उनका स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उन्होंने तबादला आदेश नहीं माना। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। फिलहाल, उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभागीय आदेशों का पालन न करने वाले डॉक्टरों व कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं हापुड़ के राजीव नगर में अवैध ढंग से चल रहे लिंग परीक्षण केंद्र की भी जांच होगी। यहां हरियाणा सरकार की ओर से गठित टीम ने छापा मारकर अवैध ढंग से चलाए जा रहे लिंग परीक्षण केंद्र का पर्दाफाश किया था।

मीडिया में खबरें आने के बाद इस प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को सौंपी गई है। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर अपनी रिपोर्ट देंगे। वहीं दूसरी ओर फतेहपुर में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पीके गुप्ता पर सरकार, शासन व प्रशासन के खिलाफ अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। प्रमुख सचिव इस प्रकरण की भी एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देंगे। आरोप सही पाए जाने पर डाक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग को मिले 61 नए विशेषज्ञ डॉक्टर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 61 नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती इन चिकित्सकों की सोमवार को तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए। डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों में रोगियों को इससे राहत मिलेगी। नए विशेषज्ञ चिकित्सकों में से बड़ी संख्या में डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनाती की गई है। विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी की ओर से इनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

नए विशेषज्ञ चिकित्सकों में छह ईएनटी चिकित्सक, चार जनरल फिजिशियन, आठ जनरल सर्जन, 13 निश्चेतक, पांच नेत्र रोग विशेषज्ञ, दो पैथोलाजिसट, पांच बाल रोग विशेषज्ञ, 10 स्त्री रोग विशेषज्ञ, तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक-एक कार्डियोलाजिस्ट, फारेंसिक विशेषज्ञ, नेफ्रोलाजिस्ट, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के कुल 18500 पदों में से करीब सात हजार पद रिक्त चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Milkipur By election: म‍िल्‍कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्‍ता साफ, चुनाव आयोग जल्‍द घोषित करेगा शेड्यूल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।