Move to Jagran APP

पूर्वांचल-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे ई-वे हब, UPEIDA ने शुरू की तैयारी; 120 प्लॉट किए गए चिह्नित

यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ई-वे सेवाओं के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। इस क्रम में कुल 12 स्थानों को चिन्हित कर उनके विकास का खाका खींचा गया है। ई-वे हब में दुकानें बजट होटल ढाबा फूड कोर्ट थीम पार्क रिजार्ट बैंक्वेट व वेडिंग हाल वेयरहाउस ऑटोमोबाइल शोरूम व वर्कशाप जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ई-वे सेवाओं का क‍िया जाएगा व‍िकास।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ई-वे सेवाओं के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस क्रम में कुल 12 स्थानों को चिन्हित कर उनके विकास का खाका खींचा है।

यूपीडा की कार्ययोजना के अनुसार, ई-वे हब में दुकानें, बजट होटल, ढाबा, फूड कोर्ट, थीम पार्क, रिजार्ट, बैंक्वेट व वेडिंग हाल, वेयरहाउस, ऑटोमोबाइल शोरूम व वर्कशाप जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यूपीडा ने इन सुविधाओं के विकास के लिए आवेदन मांगे हैं।

बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे के चार स्‍थलों को बनाया जाएगा ई-वे हब   

290 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से शुरू होकर बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन व औरैया को इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ता है। यूपीडा की योजना के अनुसार यहां कुल चार स्थलों का ई-वे हब के तौर पर विकास किया जाएगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आठ स्‍थलों को बनाया जाएगा ई-वे हब

वहीं, 340.84 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर जिले में जाकर खत्म होता है। इस एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा की योजना अनुसार कुल आठ स्थलों को ई-वे हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। परियोजना के तहत दोनों ही एक्सप्रेस-वे में विकसित होने वाले 12 ई-वे हब में कुल 120 भूखंड का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों को को 30 वर्षों की लीज पर दिया जाएगा, जिसे आगे 15 वर्षों की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें से तीन भूखंड 5,660 वर्ग मीटर के हैं।

जिन भूखंडाें को चिह्नित किया गया है वहां कई प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसमें, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, एटीएम और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Ganga Expressway: महाकुंभ से पहले पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे, सरकार ने खोला खजाना

यह भी पढ़ें: अयोध्या के लिए 10 करोड़, काशी विश्वनाथ धाम के रखरखाव पर खर्च होंगे 7 करोड़ से अधिक; अनुपूरक बजट में घोषणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।