Earthquake: यूपी में लखनऊ-आगरा सहित कई शहरों में भूकंप के तेज झटके, मचा हड़कंप; घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake राजधानी दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पश्चिमी यूपी के मेरठ मुजफ्फरनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आगरा कानपुर और मथुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 03:02 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 बताई जा रही है। भूकंप का झटके दोपहर दो बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का अप्रिय समाचार सामने नहीं आया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | People rushed out of their buildings in Lucknow as strong tremors were felt in different parts of north India.
As per National Centre for Seismology, an earthquake with a magnitude of 6.2 on the Richter Scale hit Nepal at 2:51 pm today. pic.twitter.com/CDTEtKVhJy
— ANI (@ANI) October 3, 2023
भूकंप आने के कारण
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैनटल को लिथोस्फीयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है। ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है।
यह भी पढ़ें: Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के तेज झटकों से हिला उत्तराखंड, देहरादून और ऋषिकेश में महसूस हुई कंपन
क्या होता है रिक्टर स्केल?
अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्स एफ रिक्टर ने सन 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है। रिक्टर स्केल आमतौर पर लॉगरिथम के अनुसार कार्य करता है। इसके अनुसार एक संपूर्ण अंक अपने मूल अर्थ के 10 गुना अर्थ में व्यक्त होता है। रिक्टर स्केल में 10 अधिकतम वेग को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके, लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकले; 6.2 थी तीव्रता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।