ईडी ने Sahara के ठिकानों से बरामद किए करीब तीन करोड़, छापेमारी के दौरान ये दस्तावेज भी लिए कब्जे में
ईडी ने सहारा (Sahara Group Raid) के ठिकानों पर छापेमारी की है। कोलकाता व लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान 2.98 करोड़ रुपये के अलावा लगभग 700 संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क कब्जे में ली है जिसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ईडी ने सहारा समूह के विरुद्ध एक सोसाइटी में 25 हजार करोड़ रुपये जमा कराए जाने के मामले की छानबीन के दौरान कई संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान 2.98 करोड़ रुपये के अलावा लगभग 700 संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क कब्जे में ली है, जिसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।
ईडी ने बुधवार को कोलकाता व लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी। लखनऊ में कपूरथला स्थित समूह के कारपोरेट आफिस में भी छानबीन की गई थी। ईडी सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में 25 हजार करोड़ रुपये जमा कराए जाने की जांच कर रहा है। सोसाइटी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है। कंपनी ने यह रकम चिटफंड स्कीम के जरिये निवेशकों से जुटाए जाने का दावा किया था।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।