UP News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को झांसा देकर उनके जीपीएफ की रकम उड़ाने वाले साइबर ठगों की जांच करेगा ED
साइबर ठगों ने रायबरेली में पीएसी में तैनात रहे कंपनी कमांडर लल्लन प्रसाद को एक वर्ष पूर्व अपने झांसे में ले लिया था। ठग ने फोन कर कहा था कि वह ट्रेजरी से बोल रहा है और पेंशन के खाते से संबंधित जानकारी देने के बहाने एक एप डाउनलोड करवाया था। इसके बाद उनके खाते से 31 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
By Alok MishraEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 04:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ईडी विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को झांसा देकर उनके जीपीएफ की रकम उड़ाने वाले साइबर ठगों की भी जांच करेगा।
यह भी पढ़ें: UP News: शाइन सिटी संचालक के करीबियों के 23 ठिकानों पर ईडी का छापा, मुख्य आरोपी राशिद नसीम के एजेंटों से पूछताछ
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में समिट बिल्डिंग की छत पर चढ़े नशे में धुत युवक हाईवोल्टेज हंगामा, पुलिस पहुंची तो कूदने किया प्रयास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।