Move to Jagran APP

UP News: 29 को लखनऊ आएगी चुनाव आयोग की टीम, UP में चुनावी तैयारियों की करेगी समीक्षा; मार्च में घोषित हो सकती है तिथि

Lok Sabha Election 2024 भारत निर्वाचन आयोग की टीम 29 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही है। आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव आयुक्त अरुण गोयल वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास व चुनाव उपायुक्त हृदयेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल होंगे। चुनाव आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा पुलिस के नोडल अधिकारियों केंद्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा।

By Shobhit Srivastava Edited By: riya.pandey Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
29 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएगी चुनाव आयोग की टीम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग की टीम 29 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही है। आयोग प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां परखेगा। राजनीतिक दलाें व प्रदेश के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। मार्च में ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।

आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास व चुनाव उपायुक्त हृदयेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल होंगे।

पहले दिन 29 फरवरी को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों पर उनके सुझाव व शिकायतें ली जाएंगी। इसके बाद चुनाव आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, पुलिस के नोडल अधिकारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा।

चुनावी तैयारियों की आयोग करेगी समीक्षा

एक मार्च को आयोग की टीम आठ मंडलों के अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। इनमें जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे। दोपहर बाद शेष 10 मंडलों के अधिकारियों के साथ आयोग बैठक करेगा।

दो मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से प्रवर्तन एजेंसियों आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी आदि के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग चर्चा करेगा। दोपहर में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक होगी। अंत में आयोग मीडिया से भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

UP Police Paper Leak: परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था पेपर, गिरफ्तार साल्वरों की हैंड राइटिंग की हो रही जांच; होगा पर्दाफाश

अखिलेश के फैसले ने बदला बदायूं की राजनीति का रंग, सपा से शिवपाल के आने से असमंजस में भाजपा; टिकट को लेकर दुविधा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।