UP Electricity New Rate: यूपी में कम आएगा उपभोक्ताओं का बिजली बिल, नई दरों पर होगी बिलिंग
UP Electricity New Rate नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। वहीं घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी। चार अगस्त से नई दरें लागू होने के बाद बिलिंंग नई दरों पर ही होगी।
By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 08:15 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Electricity New Rate उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दरों में राहत दी है। जिससे अब बिजली का बिल कम आएगा।
किसान न हो परेशान, पहले की तरह देते रहेंगे ट्यूबवेल का बिल
- उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) द्वारा 23 जुलाई को घोषित बिजली की नई दरें (Electricity New Rate) गुरुवार से राज्य में लागू हो गई हैं।
- राहत देने वाली बात यह है कि दरों के यथावत रहने के साथ ही अबकी 21 स्लैब घटने से किसी का बिजली का बिल (Electricity Bill) बढ़ने वाला नहीं है।
- 100 से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कम हो सकता है।
- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयोग द्वारा अनुमोदित रेट शेड्यल की सार्वजनिक सूचना पिछले दिनों प्रकाशित कराई जा चुकी है।
- गुरुवार चार अगस्त से नई दरों के आधार पर ही बिलिंग होगी। इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्से में किसानों के ट्यूबवेल की बिजली महंगी होने की बात कही जा रही है। इस तरह की अफवाह पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।
- सिर्फ एनर्जी आडिट के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन पर मीटर लगाए जा रहे हैं। किसान पहले की ही तरह ट्यूबवेल का बिल देते रहेंगे। उनका बिल बढ़ने वाला नहीं है।
शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट बिजली दर (रुपये में)
वर्तमान दर - नई दर
यूनिट - दर - यूनिट - दर000-150 - 5.50 - 000-100 - 5.50
151-300 - 6.00 - 101-150 - 5.50301-500 - 6.50 - 151-300 - 6.00500 के ऊपर - 7.00 - 300 के ऊपर - 6.50
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट बिजली दर (रुपये में)यूनिट - दर - यूनिट - दर000-100 - 3.35 - 000-100 - 3.35101-150 - 3.85 - 101-150 - 3.85151-300 - 5.00 - 151-300 - 5.00300 के ऊपर-6.00 - 300 के ऊपर - 5.50
बता दें कि आयोग द्वारा 23 जुलाई को घोषित टैरिफ में बिजली की दरें तो यथावत रही ही हैं, स्लैब 80 से 59 किए जाने से ज्यादातर श्रेणियों के उपभोक्ताओं को कुछ न कुछ राहत भी मिलना तय है। नई दरें लागू होने से तकरीबन 1.39 करोड़ गरीबों की बिजली और सस्ती हो जाएगी। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के उपभोक्ताओं की बिजली सीधे तौर पर 10 प्रतिशत सस्ती हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।