Move to Jagran APP

बिजली उपभोक्ताओं के अनुपात में नहीं है मीटर रीडर, उपभोक्ता परिषद के वेबीनार में उठा गलत मीटर रीडिंग का मुद्दा

UPPCL उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ता गलत मीटर रीडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। वेबिनार में उपभोक्ताओं ने कहा कि ओवर बिलिंग और गलत मीटर रीडिंग के कारण वे समय पर बिजली का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि वे इस मामले को पावर कारपोरेशन प्रबंधन के समक्ष उठाएंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
बिजली उपभोक्ताओं के अनुपात में नहीं है मीटर रीडर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विद्युत उपभोक्ता परिषद की साप्ताहिक वेबीनार में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं ने गलत मीटर रीडिंग का मसला उठाया। वेबीनार में प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि ओवर बिलिंग और गलत मीटर रीडिंग के कारण लोग चाहकर भी बिजली का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं।

जिन कंपनियों को उपभोक्ताओं की संख्या के अनुपात में ठेका दिया गया है उनके द्वारा मीटर रीडरों की संख्या बहुत कम रखी गई है, जिससे कई जिलों में तो तीन से चार माह बाद मीटर की रीडिंग ली जा रही है।

हरेंद्र कुमार, संदीप सिंह, इरफान अहमद, अनुराग माही, शानू कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि ज्यादातर मीटर रीडरों को चार से पांच हजार रुपये का वेतन दिया जा रहा है। उन्हें मिनिमम वेतन भी नहीं मिलता, जिसकी वजह से एक ही स्थान पर बैठकर रीडिंग कर दी जाती है।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उन्होंने कई बार पावर कारपोरेशन प्रबंधन के समक्ष यह मामला उठाया है, जल्द ही एक बार फिर प्रबंधन से इस मसले पर बात की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार जो मीटर रीडिंग का ठेका लेकर कम संख्या में मीटर रीडर रखकर उपभोक्ताओं की गलत रीडिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिलिंग सही होनी चाहिए और जो भी इस काम में जो मीटर रीडर लगाए गए हैं, उन्हें भी न्यूनतम भुगतान होना चाहिए।

डंपर की टक्कर से टूटा पोल, विद्युत आपूर्ति बाधित

वहीं रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिंगना गांव के पास शुक्रवार की रात डंपर ने विद्युत पोल तोड़ दिया। जिसकी वजह से कैनाल फीडर में आने वाले लगभग दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद रही। कैनाल फीडर से टांघन, कूंड, बरगहा, बैरी हार, जिंगना, धोबहा, कुसमी कल्याणपुर, गोकुलपुर, रामगढ़, टिकरिया, पूरे झाम सिंह, बरजोर सिंह, पूरे सेमान, पूरे मती सिंह व अन्य गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।

शुक्रवार की रात डंपर की टक्कर से जिंगना गांवों के पास पोल टूट गया, जिसकी वजह से 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया कि डंपर की टक्कर से पोल टूटा है। मरम्मत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।