Move to Jagran APP

UPPCL Lucknow: बिजली विभाग की मिलीभगत से उपभोक्‍ता परेशान, बिल्‍डरों का पैसा बचाने के लिए नियमों को ताक पर रख दे रहे कनेक्‍शन

लखनऊ में बिल्डर का पैसा बचाने के लिए अभियंताओं ने सारे नियम दरकिनार कर दिए। सवाल खड़ा होता है क्या शहर के अन्य लोग बिजली के लिए हकदार नहीं है। सिर्फ उन्हें ही बिजली विभाग कनेक्शन देगा जो मिलीभगत करके कनेक्शन हासिल करने में सफल होंगे।

By Rafiya NazEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 03:43 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ के इंदिरा नगर खंड के न्यू प्रकाश कालोनी के अपार्टमेंट में दिए कनेक्शन।
लखनऊ, [अंशू दीक्षित]। शुभम सिटी के आम उपभोक्ता के घर से रातों रात मीटर उखाड़ लिए जाते हैं, क्योंकि मिलीभगत करके कनेक्शन दिए गए? थे, अनियोजित कालोनी में बिजली कनेक्शन दिए नहीं जा रहे हैं। आवासीय परिसर में वाणिज्यिक कनेक्शन पर रोक है। यह सारे नियम आम लोगों के लिए हैं। इंदिरा नगर खंड के सेक्टर 25 उपकेंद्र से पोषित न्यू प्रकाश लोक कालोनी में बने पांच मंजिला अपार्टमेंट में बिजली कनेक्शन किस आधार पर दे दिए गए? लविप्रा से इसका नक्शे को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं आठ फ्लैटों के लिए सिर्फ 22 किलोवॉट का कनेक्शन दिया गया। बिल्डर का पैसा बचाने के लिए अभियंताओं ने सारे नियम दरकिनार कर दिए। सवाल खड़ा होता है क्या शहर के अन्य लोग बिजली के लिए हकदार नहीं है। सिर्फ उन्हें ही बिजली विभाग कनेक्शन देगा जो मिलीभगत करके कनेक्शन हासिल करने में सफल होंगे।

सेक्टर 25 के उपखंड अधिकारी श्रेयांश वैश्य ने अवर अभियंता विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर पांच मंजिला अपार्टमेंट, जिसमें नीचे स्टिल पाकिZंग है। वहां 22 किलोवॉट का लोड स्वीकृत कर दिया। यहां आठ फ्लैट बने हैं, जो टू व थ्री बीएचके हैं। अगर तीन किलोवॉट का कनेक्शन एक उपभोक्ता लेता है तो भी 24 किलोवॉट कनेक्शन चाहिए अपार्टमेंट को। इस बिजली कनेक्शन लोड में कॉमन एरिया की बिजली नहीं जुड़ी है। बता दें कि बिल्डर ने सत्ता पक्ष के बड़े नेता से फोन करवाकर दबाव अभियंताओं पर बनवाया और 22 किलोवॉट का कनेक्शन का लोड सेक्शन करवा लिया कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर लोड बढ़वा लेंगे, इसका शपथ पत्र दे दिया। सवाल खड़ा होता है कि अपार्टमेंट में रह रहे रेहान अहमद (अकाउंटर नंबर 2414207683) और साफिया इकबाल (अकाउंट नंबर 8110221259) को पांच पांच किलोवॉट के कनेक्शन जारी कर दिए गए। अगर इसी तरह बाकी छह फ्लैटों में पांच किलोवॉट का कनेक्शन दिया जाता है तो चालीस किलोवॉट कनेक्शन की जरूर पड़ेगी।

एसडीओ सेक्टर 25 के श्रेयांश वैश्य से इस संबंध में पूछने पर उन्‍होंने कहा कि मुझे याद नहीं आ रहा है, कब कनेक्शन जारी हुए, आप डिटेल भेज दीजिए, मैं दिखवाता हूं, अगर गलत हुआ तो कनेक्शन काटे जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।