Move to Jagran APP

खर्च कर रहे थे हजारों यूनिट बिजली... जमा कर रहे थे कम, बिजली विभाग ने 33.25 लाख राजस्व वसूला

लखनऊ में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इंदिरा नगर सेक्टर 14 के पुराने बिजली उपकेंद्र से संबंधित सेक्टर 12 में चेकिंग के दौरान एक उपभोक्ता के मीटर में 23219 यूनिट बिजली स्टोर मिली। जांच में पाया गया कि उपभोक्ता बिजली खूब खर्च करता था लेकिन अपने हिसाब से सेल्फ रीडिंग लेकर बिल जमा करता था। टीम ने मौके पर ही 230266 रुपये का बिल बनाया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 24 Aug 2024 02:30 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, उपभोक्ताओं पर लाखों का जुर्माना
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली अभियंताओं ने इंदिरा नगर सेक्टर 14 ओल्ड बिजली उपकेंद्र से संबंधित सेक्टर 12 में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान उपभोक्ता मो. मोमिन सिद्दीकी के परिसर में लगे मीटर में 23,219 यूनिट बिजली स्टोर मिली।

अभियंताओं ने जांच में पाया कि उपभोक्ता बिजली तो खूब खर्च करता था लेकिन अपने हिसाब से सेल्फ रीडिंग लेकर बिल जमा करता था। टीम ने मौके पर ही 2,30,266 रुपये का बिल बनाया। वहीं, उपभोक्ता नबीला अहमद के परिसर में जले हुए मीटर से बिजली का प्रयोग कर रहे थे। जांच के दौरान 12 उपभोक्ता के परिसर जांचे गए।

दो उपभोक्ता ऐसे मिले, जिनके परिसर में कनेक्शन तो आवासीय था, लेकिन वाणिज्यिक बिजली का उपयोग कर रहे थे। सर्किल नौ के अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि सेक्टर 25 बिजली घर के अंतर्गत फरीद का कनेक्शन तो स्थायी तौर पर कागजों पर कटा था, लेकिन मौके पर कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।

अबरार नगर मुहल्ले में पंद्रह उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपयोग करते हुए पाए गए। 32 उपभाेक्ताओं के मीटर बदले गए। अभियान के अंतर्गत अभियंताओं ने 33.25 लाख रुपये राजस्व वसूला गया।

उधर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाते हुए लखनऊ सहित आसपास जिलों में 26 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। प्रवर्तन टीम ने दुबग्गा की अमन कालोनी में उपभोक्ता मुंशी के परिसर में चोरी केबल में कट लगाकर करते हुए पायी गई। यहां पांच किलोवाट की चोरी की जा रही थी।

इसी मोहल्ले में शबनम के परिसर में भी कटिया लगी मिली। यहां छह किलोवाट की चोरी मिली। इसके अलावा रायबरेली के थाना देवानन्दापुर स्थित मिल एरिया में उपभोक्ता राम गरीब के परिसर में पांच किलोवाट चोरी मिली। बरेली द्वितीय में मोहल्ला बक्सरिया वार्ड नंबर नौ में उपभोक्ता सुमित कुमार के परिसर में पांच किलोवाट और शाहजहांपुर के नजर तिलहर रोड सब्जी मंडी के उपभोक्ता शाहबाज खां के परिसर में भी पांच किलोवाट की चोरी मिली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।